DC

IPL 2021 के यूएई लेग का पहला डबल हेडर मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के टॉस जीतने के साथ हुई। सैमसन ने फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 155 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है। मैच नें संजू सैमसन ने अपनी बिजली से तेज रफ्तार वाली विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया।

DC ने खड़ा किया 155 रनों का लक्ष्य

DC

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पावर प्ले में ही टीम के दोनों ओपनर्स पृथ्वी शॉ 10 (12) और शिखर धवन 8 (8) रन पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अय्यर-पंत ने साझेदारी की, मगर RR ने वापसी की और बैक टू बैक DC के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे। दिल्ली की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए राजस्थान के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। मगर इस मैच में अय्यर को संजू सैमसन ने बेहतरीन स्टंपिंग करते हुए आउट किया था। जिसकी अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि वह पहले चरण में तो लय में थे, लेकिन यूएई लेग में वह अब तक खेले गए मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं।

संजू सैमसन ट्विटर पर छाए