ENG vs IND: एक बार बच गए, पर दूसरी बार डेविड मलान को मयंक-पंत की जोड़ी ने किया रन आउट: VIDEO

Published - 06 Sep 2021, 01:31 PM

DAWID MALAN

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच का आखिरी दिन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। आखिरी पारी में इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए 368 रनों की जरुरत थी। टीम के ओपनर्स ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दिन के पहले सेशन में दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड पर दबाव बनाया। मयंक अग्रवाल की बेहतरीन फील्डिंग के तहत भारत को Dawid Malan का विकेट मिला, जो भारत के लिए खतरा बन सकते थे।

Dawid Malan का रन आउट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज Dawid Malan मैदान पर आए, जब रोरी बर्न्स को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। मलान ने पिछली पारी में इंग्लैंड के लिए 31 रन बनाए थे। लेकिन वह इस पारी में बड़ा स्कोर बनाते उससे पहले मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत की चुस्त फील्डिंग ने उन्हें रन आउट कर सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालांकि इससे पहले भी एक बार मलान रन आउट होते-होते बचे थे, जब सिराज की डायरेक्ट हिट नहीं लगी थी। लेकिन दूसरी बार जब मौका बना, तो मयंक ने एकदम सही तरीके से गेंद को पकड़ा और पंत की ओर फेंका। जिसे पंत ने स्टंप पर मार दिया। वहां दूसरी ओर Dawid Malan ने डाइव तो लगाई, लेकिन वह समय से क्रीज पर नहीं पहुंच सके और विकेट गंवा बैठे।

लंच से पहले भारत ने चटका लिए 2 विकेट

Dawid Malan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन का रोमांचक होना पूरी तरह से तय है। पहला सेशन भारत ने अपने नाम किया, क्योंकि टीम ने 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर ने रोरी बर्न्स को 50 (125) के स्कोर पर पवेलियन भेजा, तो वहीं Dawid Malan रन आउट हो गए। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 131-2 का है। यहां से भारत को मैच जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने हैं, तो वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 237 रन बनाने हैं।

Tagged:

इंग्लैंड बनाम भारत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.