VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह कूट मचाया कोहराम, 8 चौके- 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 95 रन
Published - 31 May 2023, 06:37 AM

Table of Contents
इन दिनों इंग्लैंड में ब्लास्ट क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीती शाम 30 मई को नर्टिघमशायर बनाम यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यॉर्कशायर ने डेविड मलान की तूफानी पारी की बदौलत 182 रन के स्कोर को खड़ा किया. खास बात यह रही है कि अपनी तूफानी पारी के दौरान डेविड मलान (Dawid Malan) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi ) की टीम की जमकर कुटाई की जो इस लीग में नार्टिघमशायर की ओर से खेल रहे हैं.
शाहीन अफरीदी की टीम की हुई कुटाई
डेविड मलान (Dawid Malan) ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के अलावा अन्य गेंदबाज़ों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने अफरीदी के साथ-साथ टीम के सभी गेंदबाज़ों की क्लास लगाई. शुरुआत में शाहिन अपनी स्विंग होती गेंद से मलान को परेशान होते दिखाई दिए लेकिन बाद में मलान ने शाहीन अफरीदी की जमकर कलास लगाई और अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ रन बनाए. मलान की आतिशी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने मुकाबले को जीत लिया.
मलान ने खेली धमाकेदार पारी
शाहीन ने लिए 1 विकेट
Tagged:
शाहीन अफरीदी Shaheen Afridi david Malan T20 Blast 2023 डेविड मलान