VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह कूट मचाया कोहराम, 8 चौके- 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 95 रन

Published - 31 May 2023, 06:37 AM

VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह कूट मचाया कोहराम, 8 चौके- 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 9...

इन दिनों इंग्लैंड में ब्लास्ट क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीती शाम 30 मई को नर्टिघमशायर बनाम यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यॉर्कशायर ने डेविड मलान की तूफानी पारी की बदौलत 182 रन के स्कोर को खड़ा किया. खास बात यह रही है कि अपनी तूफानी पारी के दौरान डेविड मलान (Dawid Malan) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi ) की टीम की जमकर कुटाई की जो इस लीग में नार्टिघमशायर की ओर से खेल रहे हैं.

शाहीन अफरीदी की टीम की हुई कुटाई

डेविड मलान (Dawid Malan) ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के अलावा अन्य गेंदबाज़ों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने अफरीदी के साथ-साथ टीम के सभी गेंदबाज़ों की क्लास लगाई. शुरुआत में शाहिन अपनी स्विंग होती गेंद से मलान को परेशान होते दिखाई दिए लेकिन बाद में मलान ने शाहीन अफरीदी की जमकर कलास लगाई और अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ रन बनाए. मलान की आतिशी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने मुकाबले को जीत लिया.

मलान ने खेली धमाकेदार पारी

डेविड मलान ने यॉर्कशायर के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. मलान की तूफानी पारी के आगे नर्टिघमशायर के गेंदबाज़ पानी भरते हुए नज़र आए. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपनी टीम यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए 56 गेंद में 95 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान मलान ने 169.64 की औसत के साथ रन बनाए हैं. इस पारी में मलान ने 4 छक्के और 8 चौके को भी अपने नाम किया. मलान को कोई भी गेंदबाज़ अपना शिकार नहीं बना पाया.

शाहीन ने लिए 1 विकेट

गौरतलब है कि पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ में शुमार शाहीन अफरीदी ने इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर 1 विकेट को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 7.20 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यॉर्कशायर ने 7 विकेट खोकर 182 रन के स्कोर को खड़ा किया था. जवाब में नर्टिघम शायर ने 174 रन ही बना सकी. नर्टीघम की ओर से सबसे ज्यादा रन एलेक्स हेल्स ने बनाए. उन्होंने 35 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

शाहीन अफरीदी Shaheen Afridi david Malan T20 Blast 2023 डेविड मलान
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.