"CSK ने भी ऐसा ही किया था", एशिया कप जीतने के बाद दासुन शनाका को आई CSK की याद, खुद शेयर किया किस्सा
Published - 11 Sep 2022, 08:14 PM

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम छठी बार एशिया कप का खिताब हासिल करने में कामयाब हुई। टीम पूरे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई। इस सीजन श्रीलंका ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें से उसने चार जीते और एक हारा। वहीं, टीम का फाइनल मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सामना हुआ, जहां टीम हर मुकाबले की तरह गजब की नजर आई। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, टीम सबमें ही अव्वल रही। अपने इसी बेहतरीन पर परफ़ॉर्मेंस की वजह से शनाका के शेर ने एशिया कप का खिताब हासिल किया।
Dasun Shanaka ने खितबी जीत के बाद की युवा खिलाड़ियों की तारीफ
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला काफी मजेदार रहा। मुकाबले की शुरुआत से श्रीलंकाई टीम कमाल की नजर आई। टीम के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग, तीनों में ही अपना पूरा सहयोग दिया। दूसरी ओर पाक टीम इन तीनों ही डिपार्ट्मन्ट में फ्लॉप हुई।
नतिजन टीम खिताबी जीत हासिल करने में बुरी तरह फेल हुई। वहीं, पाक के खिलाफ मिली इस खिताबी जीत के बाद कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन में युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
"मैं सबसे पहले समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। उम्मीद है कि आज हमने उन्हें गौरवान्वित किया है। आईपीएल 2021 में चेन्नई ने इसी मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट जीता था और हम भी वैसा कर सकते थे। यह युवा खिलाड़ी सब कुछ जानते हैं। राजापक्षा और हसरंगा ने बढ़िया साझेदारी के साथ योगदान दिया। शायद अंतिम गेंद का छक्का टर्निंग प्वाइटं था। 170 के स्कोर का मानसिक दबाव बहुत होता है। एक युवा खिलाड़ी पर दबाव होता है और हमें उन्हें थोड़ा समय देने की ज़रूरत है। बतौर कप्तान और टीम हमने उसपर भरोसा जताया है।"
Dasun Shanaka ने टीम के प्रदर्शन के लेकर दिया बयान
दासुन (Dasun Shanaka) ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ग्रुप चरण में मिली हार से उनकी टीम ने बहुत कुछ सीखा और अपने प्रदर्शन में सुधार लाया। उन्होंने कहा,
"यहीं पर अच्छी टीम बनती है। किसी भी अच्छी टीम को हार मिल सकती है। पहले मैच की हार के बाद हमने गहरी चर्चा की और हमारे खिलाड़ियों ने अपनी भूमिकाएं निभाए। इसके कारण हम चैंपियन बने। हमारी फ़ील्डिंग बेहतर होती चली गई। ग्रुप चरण में ग़लतियां करने के बाद हम बेहतर होते चले गए और आज हमने बढ़िया काम किया। इसका श्रेय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को जाता है। मैं चयनकर्ताओं और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया।"
Tagged:
Asia Cup 2022 PAK vs SL 2022 PAK vs SL dasun shanaka