CSK Probable First Choice Foreign Players vs KKR
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत करने को तैयार है। 26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने वाली है और पहला ही मैच एक ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है। क्योंकि आईपीएल 2022 के पहले मैच में पिछले साल की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रनरअप कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होने वाली है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पिछले सीजन के अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम में रिटेन कर लिया था।

इसके अलावा ऑक्शन में कुछ नए चेहरों को भी येलो आर्मी का हिस्सा बनाया गया है। ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने 45.5 करोड़ रुपये खर्च कर 21 खिलाड़ियों को खरीदा था। जिसमें से 17 भारतीय है और 8 विदेशी खिलाड़ी है। आईपीएल के नियम के मुताबिक एक टीम की प्लेइंग XI में 4 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। तो आइए इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में फर्स्ट चॉइसे के रूप में खिला सकती है।

1. डेवोन कॉन्वे

IPL 2022: पहले मैच में CSK की प्लेइंग-XI में नजर आ सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी, KKR के लिए बनेंगे मुसीबत

अपने लंबे समय से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के टीम से अलग होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखाने वाले कॉनवे को युवा स्टार रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए सर्वोत्तम विकल्प माना जा रहा है।

कीवी स्टार ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है, जिसमें टी20 इंटरनेशनल भी शामिल है, जहां 20 मैचों के बाद उनका औसत 50.16 है। बल्लेबाज ने 139.35 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर 99 रन है जो उन्होंने पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse