इन 5 Cricketers ने रचाई स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी, लिस्ट में बुमराह सहित ये खिलाड़ी भी शामिल

Published - 04 May 2022, 06:48 AM

इन 5 Cricketers ने रचाई स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी, लिस्ट में बुमराह सहित ये खिलाड़ी भी शामिल

Cricketers: पूरे भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी भी और खेल से ज्यादा है। वहीं अगर जब बात भारत में क्रिकेट के क्रेज की हो तो बता दें कि इंडिया में फैंस क्रिकेट को सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं। भारत में फैंस के बीच क्रिकेटर्स (Cricketers) जीतने फेमस होते हैं, उतनी ही उनकी पत्नियां भी लोकप्रिय होती है।

इंडिया में क्रिकेटर्स (Cricketers) की पत्नियां किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होती हैं। साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने गोवा में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की थी, संजना और बुमराह पंजबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों ने गोवा के एक गुरद्वारे में शादी की थी।

जिसकी खबर बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर (Cricketers) को किसी स्पोर्ट्स एंकर के प्यार में गिरफ्तार हुए हैं । बुमराह के अलावा चार और ऐसे क्रिकेटर्स (Cricketers) हैं जिन्होंने स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी रचाई है। वहीं इस लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय क्रिकेट का नाम भी शामिल है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी की थी।

बुमराह के अलावा इन 5 Cricketers ने भी रचाई है स्पोर्ट्स एंकर के साथ शादी

1. जसप्रीत बुमराह-संजना गणेशन

Cricketers

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन की दास्तान-ए-मोहब्बत बहुत ही दिलचस्प है। ये बात तो सबको ही पता है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय के खिलाड़ी (Cricketers) हैं और संजना स्पोर्ट्स एंकर। बता दें कि इन दोनों की मोहब्बत की शुरुआत बाकी सभी लोगों की तरह नहीं हुई थी। दरअसल बुमराह-गणेशन एक-दूसरे को पहले से जानते तो थे लेकिन इन्होंने कभी एक दूसरे से बात नहीं की क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे को घमंडी समझते थे।

साल 2019 के विश्व कप में पहली बार बुमराह और संजना के बीच आपस में बात हुई। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लवस्टोरी में 2019 का विश्व कप टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जहां बुमराह के साथ संजना का इंटरव्यू हुआ। जिसके बाद देखते ही देखने दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

और इस दोस्ती को प्यार में बदलने में देर नहीं लगी और पिछले ही साल दोनों ने एक होने का भी फैसला कर लिया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल 15 मार्च को अपने लव ऑफ लाइफ से शादी के अटूट बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने 15 मार्च 2021 को एक निजी समारोह में शादी की।

2. स्‍टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (Cricketers) स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की लव स्टोरी भी चर्चों का हिस्सा रही है। हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी का करियर इतना आगे नहीं चला लेकिन मयंती इस समय देश की नंबर 1 स्पोर्ट्स एंकर हैं। अगर इन दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो ये दोनों एक इंटरव्यू के दौरान मिले थे, जिसमें मयंती ने बिन्नी से उनकी शादी को लेकर सवाल किए थे।

जिस पर वो शर्मा गए और इस इंटरव्यू के बाद दोनों के बीच की केमिस्ट्री बढ़ने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। लेकिन उस समय दोनों अपने करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे थे इसलिए दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया।

दोनों में गुपचुप तरीके से प्यार होता रहा और करीब पांच साल बाद 2012 में जब दोनों की शादी की खबर सामने आई तो दोनों ने अपने रिश्ते को ओपन किया । स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर ने सितंबर 2012 में शादी के बंधन में बंध गए और सितंबर 2020 में इस जोड़े को एक बेटा हुआ।

3. मार्टिल गुप्टिल-लॉरा मैकगोल्ड्रिक

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (Cricketers) मार्टिल गुप्टिल ने भी साल 2014 में स्पोर्ट्स एंकर लॉरा मैकगोड्रिरक से शादी की थी। मार्टिल गुप्टिल की पत्नी लॉरा मैकगोड्रिरक स्पोर्ट्स एंकर होने के साथ-साथ समाचार प्रस्तुतकर्ता, स्पोर्ट्स रिपोर्टर और अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। 19 साल की उम्र में लॉरा मैकगोड्रिरक की मार्टिन गुप्टिल से 'द क्रिकेट शो' के दौरान मुलाकात हुई थी।

दरअसल इस शो में लॉरा मैकगोड्रिरक गुप्टिल का इंटरव्यू ले रही थी। इंटरव्यू के दौरान मार्टिन से बात करते हुए लौरा काफी नर्वस हो रही थीं। इंटरव्यू के बाद दोनों एक-दूसरे के दोस्त बन गए और फिर दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। जिसके बाद 2015 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के हीरो रहे मार्टिन गप्टिल ने लॉरा मैकगोल्ड्रिक से शादी की है।

ये दोनों सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद 4 अक्टूबर 2017 में इस जोड़े को एक बेटी हुई। लॉरा मैकगोल्ड्रिक ने मार्टिन के बारे में एक बयान में कहा कि, क्रिकेट कार्यक्रम के तहत मार्टिन अधिक समय के लिए देश से बाहर रहते हैं, लेकिन साल दर साल दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं।

4. बेन कटिंग-एरिन हॉलैंड

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (Cricketers) बेन कटिंग का भी नाम शामिल है। बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड एक स्पोर्ट प्रजेंटर और टीवी होस्ट हैं। विश्व स्तर पर हो रही टी20 लीग में बेन कटिंग एक जाना-माना नाम है। इस जोड़े ने सितंबर 2019 में सगाई कर ली और COVID-19 के चलते दोनों को दो बार अपनी शादी रद्द करनी पड़ी।

हालांकि, पिछले साल 13 फरवरी 2021 को इस जोड़े ने न्यू साउथ वेल्स के बायरन बे में एक साथ शादी कर ली। आपको बता दें कि एरिन हॉलैंड 2013 में 'मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया' रह चुकी है, इसके अलावा उन्हें मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्वीन ऑफ ब्यूटी, ओशिनिया का क्राउन भी मिल चुका है। हॉलैंड डैन्सिंग और सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। इन सबके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया में चैरिटी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से खुद को शामिल करती हैं।

5. शेन वॉटसन-ली फरलॉन्ग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी (Cricketers) शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग की भी स्टोरी बहुत फेमस है। दरअसल शेन वॉटसन फरलॉन्ग से तब मिले थे जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर किसी और से शादी कर ली थी। उन दिनों ली फरलॉन्ग स्पोर्ट्स चैनल पर फुटबॉल के लिए एंकरिंग करती थीं। ली फरलॉन्ग उस समय की मशहूर एंकर थी। लाखों लोग उनके दीवाने थे।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (Cricketers) ब्रेट ली ने साल 2006 में वॉटसन और ली की मुलाकात करवाई थी। पहली ही मुलाकात में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद इन दोनों की मुलाकातें बढ़ गई और ये एक दूसरे को एक महीने में ही डेट करने लगे। जिसके बाद कई बार ली और वॉटसन को एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया गया।

इन दोनों 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया, फिर उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 3 जून 2010 को शादी की थी। शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम विल और बेटी का नाम माटिल्डा विक्टोरिया वॉटसन रखा है।

Tagged:

Ben Cutting stuart binny shane watson Martin Guptill jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.