IPL 2020: जिस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया था बैन, अब वह बन चुका है टी20 का सबसे बड़ा मैच विनर
Published - 21 Oct 2020, 06:19 PM

Table of Contents
आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल यूएई की धरती पर जारी है, जहा सभी टीमें शानदार प्रदर्शन करने की कोशिस में लगी हुई हैं, फिलहाल आईपीएल का आधा सीजन खेला जा चुका है। अब सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है। इसी क्रम में अगर किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पंजाब इस सीजन खेले जाने वाले ज्यादातर मैच नहीं जीत पाई।
लेकिन टीम के कई क्रिकेटर्स ने इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब में तो एक ऐसा क्रिकेटर भी धमाल मचा रहा है, जिसे आईसीसी ने 1 साल पहले बैन कर दिया था और वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है।
इस क्रिकेटर पर आईसीसी लगा चुकी है बैन
हम बात कर रहे हैं आईपीएल के मौजूदा सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, निकोलस पूरन के बदौलत इस सीजन पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की थी। आपको बता दें की निकोलस पूरन को साल 2019 के दौरान आईसीसी ने चार T20 मैच के लिए बैन कर दिया था।
निकोलस पूरन पर आईसीसी ने लगाया था बैन
बात दरअसल कुछ ऐसी थी की लखनऊ में बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच के दौरान उन्हें गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। जिसके बाद आईसीसी ने उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए जाने पर चाहा T20 मैच के लिए बैन लगा दिया था। बाद में निकोलस पूरन ने फैंस और क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी थी और उन्होंने सजा स्वीकार करते हुए यह भी कहा था कि भविष्य में कभी ऐसा काम नहीं करेंगे।
निकोलस पूरन ने इस साल किया धमाल
निकोलस पूरन ने इस साल किंग किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अब तक 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 183.22 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक की बदौलत 295 रन बनाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान निकोलस पूर्ण कुल 22 छक्के और 21 चौके भी लगाए।
Tagged:
निकोलस पूरन आईपीएल 2020 किंग्स इलेवन पंजाब