Cricket

Cricket को जेन्टलमेन गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार मैदान पर कुछ ऐसे वाक्ये होते हैं, जो इस खेल को शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बांग्लादेश और जिम्बाव्बे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान हुआ। जब बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्किन अहमद और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग के बीच ब्रेक डांस वाला विवाद हुआ। इसपर अब आईसीसी ने सख्ता एक्शन लेते हुए दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा दिया है।

ब्रेक डांस विवाद आया था सामने

इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम, जिम्बाव्बे दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें एक ऐसा घटना हुआ, जिसने Cricket के खेल का अपमान किया। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्किन अहमद और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी मैदान पर ही आपस में भिड़ गए।

यह घटना गुरुवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 85वें ओवर में हुई, जब तस्कीन ने 134 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली। तस्कीन के आउट नहीं होने से मुजरबानी काफी परेशान और गुस्साए हुए थे। तभी इस बीच 85वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन ने खुद को मुजरबानी की शॉर्ट डिलीवरी से बड़ी खूबरसूरती के साथ बचाया और फिर वह ब्रेक डांस करने लगे, जिसके चलते गेंदबाज भड़क उठा और दोनों मैदान पर ही भिड़ गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

आईसीसी ने लगाया दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना

Cricket

तस्कीन अहमद व ब्लेसिंग मुजारबानी के बीच मैदान पर हुई इस घटना पर आईसीसी ने सख्त सजा सुनाई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) का उल्लघंन किया है, जिसके लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Cricket के मैदान पर ऐसी हरकत करने के लिए खिलाड़ियों को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लघंन करते हुए पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक भी शामिल) अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। जुर्माना भरने के अलावा इनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वॉइंट भी जोड़ा गया है।