10 में से 9 विकेट झटकर इस अफ्रीकी गेंदबाज ने मचाया तहलका, वीडियो में देखें कैसे रचा इतिहास

Published - 18 Sep 2019, 12:31 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई टूटते भी हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट्स झटककर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जी हां, एबॉट ने यह कमाल काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन वन के तहत किया।

काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट झटके

एबॉट

भारतीय क्रिकेट टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे मुरली विजय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट्स लेने का कारनामा किया तब सबसे पहला विकेट मुरली विजय का ही चटकाया। इसके बाद तो काइल समरसेट के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे।

एबॉट ने विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीवन डेविस (10) ‌को बोल्ड करते हुए दूसरा विकेट लिया। फिर टॉम एबेल (20), तीसरा विकेट चटकाया। फिर जेम्स हिलड्रेथ (2), जॉर्ज बार्टलेट (9), लेविस ग्रेगोरी (0), क्रेग ओवरटन (4), डोमिनिक बेस (37) और जोश डेवी (10) भी एबॉट का विकेट चटका लिया।

देखिए एबॉट कैसे चटकाते रहे विकेट

समरसेट के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे एबॉट

हैम्पशायर और समरसेट से खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में एबॉट ने 9 विकेट्स चटकाने का कारनामा किया। पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर के बल्लेबाज 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। जिसमें लाइम डामसन ने 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे समरसेट के बल्लेबाज तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज का शिकार हो गए। सलामी बल्लेबाज विजय शंकर बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। इसके बाद कहर बनकर टूटे एबॉट ने 142रनों पर ही पूरी टीम को चलता कर दिया।

आपको बता दें, दूसरी पारी में भी हैम्पशायर को 226 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है। और समरसेट की टीम ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। अब देखना होगा की दूसरी पारी में भी एबॉट अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते हैं या समरसेट के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा कर लेते हैं।

Tagged:

मुरली विजय काउंटी क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.