दिवाली पर दिग्गज क्रिस गेल का होने वाला है धमाका, इस पंजाबी म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर
Published - 14 Nov 2020, 08:01 AM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर क्रिस गेल क्रिकेट के 22 गज के पिच पर हमेशा धमाका करते हैं। क्रिस गेल ने क्रिकेट के मैदानों पर कई ऐसे धमाके किए जो किसी के लिए करना इतना आसान नहीं है। अब क्रिस गेल सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी इस दिवाली धमाका करने जा रहे हैं। दरअसल इस दिवाली क्रिस गेल एक पंजाबी गाने में नजर आने वाले हैं।
दिवाली पर क्रिस गेल का फैंस को तोफहा
दिवाली के मौके पर क्रिस गेल अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं, जिसमें उनका एक पंजाबी सॉन्ग दिवाली के दिन रिलीज होने वाला है। क्रिस गेल के इस गाने का नाम ग्रू (द पंजाबी रीमिक्स) है इस गाने की कंपोजर और सिंगर अविना शाह है जो कि ब्रिटिश भारतीय मूल की गायिका है। गेल के इस गाने के लिए क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं कि गाने में क्रिस गेल कितने बेहतरीन अंदाज में नजर आते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब गेल किसी गाने में नजर आए हो इससे पहले भी वह कई गानों में नजर आए हैं। गेल ने ग्रू (द पंजाबी रीमिक्स) गाने में अपनी आवाज दी है और वह इस गाने में रैपिंग भी करते भी नजर आ रहे हैं क्रिस गेल द्वारा रैपिंग किए गए इस गाने में हिंदी, पंजाबी और जमैका के रंग फैंस को नजर आने वाले हैं।
क्रिस गेल ने आईपीएल मे भी मचाया था धमाल
41 वर्षीय क्रिस गेल की उम्र भले थोड़ी ज्यादा हो चुकी हो, लेकिन वह अभी भी क्रिकेट का मैदान हो या क्रिकेट टीमों का ड्रेसिंग रूम वह हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं। इससे पहले आईपीएल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे जहां उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। गेल ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सात मैचों का प्रतिनिधित्व किया।
जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 41.14 की औसत से 288 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले वही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान महज एक रन से वह शतक लगाने से चूक गए। उनके प्रदर्शन के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ़ में नहीं पहुच सकी।
प्लेऑफ़ में नहीं पहुच सकी पंजाब
गेल आईपीएल के इस सीजन पहले हाफ में पंजाब के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके, जब गेल आए तो उनकी टीम को अगले 7 मैच में 6 मैच जितना था, अगले 5 मैच में पंजाब को लगातार जीत मिली। लेकिन सीजन के आखिरी 2 मैचो में टीम को हार मिली लिहाजा उनका प्लेऑफ़ मे पहुचने का सपना टूट गया।
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 क्रिस गेल