4 खिलाड़ी जिन्होंने बड़ी टी20 लीगों में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस खिलाड़ी का है दबदबा

Published - 14 Oct 2021, 04:23 PM

10 खिलाड़ी जिन्होंने एक पारी में लगाये हैं 10 से ज्यादा छक्के, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का है दबदबा

बात जब T20 क्रिकेट की आती है तो हमेशा ही तेज और आक्रामक बल्लेबाजों को याद किया जाता है जो टीम को तेजी से बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में कामयाब हो सकें। इस फटाफट क्रिकेट में अन्य प्रारूपों की तरह किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा गेंदें खेलने को नहीं मिलता, ऐसे में खूब तेजी से रन बनाने पड़ते हैं। वैसे तो सभी ज्यादा अच्छी तरह से कोशिश करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मौके होते हैं सलामी बल्लेबाजों के पास।

अब जब सलामी बल्लेबाज की बात हो और वो आक्रामक भी हो तो सबसे पहला नाम क्रिस गेल का ही याद आता है। क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यहां तक कि दुनिया भर की टी20 लीगों की अगर बात की जाए तो वो तो छक्के लगाने के बादशाह हैं। आज हम ऐसे ही सभी टी20 लीगों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

सभी T20 लीगों में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

4. पाकिस्तान सुपर लीग (कामरान अकमल)

kamran t20 psl

पाकिस्तान में खेली जा रही T20 लीग का नाम है पाकिस्तान सुपर लीग, जिसमें कुल 6 टीमें खेलती हैं। इन्हीं में से एक है पेशावर जल्मी। इस टीम में खेलते हैं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल। पेशावर की टीम के लिए अकमल ने अभी तक कुल 69 मैच खेले हैं।

इन मैचों की 57 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कामरान ने 1330 गेंदें खेलते हुए 1820 रन बनाए हैं। साथ ही आपको बता दें कि 136.84 के स्ट्राइक रेट व 27.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक व 11 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। सबसे जरुरी बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 197 चौके और सबसे ज्यादा 84 छक्के भी लगाए हैं।

3. टी20 कप इंग्लैंड (लुक राईट)

t20 blast luke

इंग्लैंड टीम के 6 फुट लंबे दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लुक राईट ने 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला था। जिसके बाद वो 51 मैच खेल सके, लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं किया। वहीं लुक 2004 से ही इंग्लैंड में होने वाली टी20 लीग में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं। जिसमें पहले साल से ही वो ससेक्स का हिस्सा हैं।

2004 में जब उन्होंने इस लीग की शुरुआत की थी तब से अभी तक वो ससेक्स की लिए ही खेल रहे हैं और 172 मैचों में 158 पारी खेल चुके हैं। इन मैचों में कुल 13 बार नॉटआउट रहते हुए वो 4868 रन बना चुके हैं। इस दौरान 149.18 के स्ट्राइक रेट व 33.57 की औसत के साथ 5 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में राईट ने सबसे ज्यादा 509 चौके व 178 छक्के लगाए हैं।

2. बिग बैश लीग (क्रिस लिन)

bbl t20

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले क्रिस लिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 T20 मैचों की 16 पारियों में 291 रन बनाए हैं। उन्होंने इस तरह के क्रिकेट में 2014 में पदार्पण किया था, हालांकि 2011 से ही वो बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ब्रिसबेन टीम के लिए खेलते हुए क्रिस ने अभी तक कुल 90 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 88 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 2790 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 151.05 के स्ट्राइक रेट व 37.20 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक व 23 अर्धशतक लगाए हैं। आपको बता दें कि लिन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 172 छक्के व 213 चौके भी जड़े हैं।

1. क्रिस गेल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग)

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज और T20 क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड अपना नाम कर चुके क्रिस गेल ने बल्ले से हमेशा ही कमाल दिखाया है। सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बालक दुनिया भर की T20 लीग में भी अपने बल्ले से बेजोड़ प्रदर्शन कर चुके गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 42 मैच, कैरेबियन प्रीमियर लीग में 85 और इंडियन प्रीमियर लीग में 142 मैच खेले हैं।

इन सभी लीगों की बात करें तो गेल ने अपने विध्वंसक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश लीग में 42 पारियों में 132 छक्के, कैरेबियन प्रीमियर लीग में 172 छक्के और जब बात इंडियन प्रीमियर लीग की आती है तो सबसे ज्यादा 357 छक्के इनके बल्ले से निकल चुके हैं।

Tagged:

टी20 क्रिकेट बिग बैश लीग पाकिस्तान सुपर लीग इंडियन प्रीमियर लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग क्रिस गेल बांग्लादेश प्रीमियर लीग
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.