IPL 2022: Cheteswar Pujara को खरीदने के लिए किसी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, खत्म ही लग रहा अब आईपीएल करियर
Published - 13 Feb 2022, 07:42 AM

भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) की पहचान पूरी तरह से एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में बन चुकी है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन का ईनाम देते हुए IPL 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. IPL 2022 से पहले चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में टी20 क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड और टेस्ट बल्लेबाजी वाली उनकी छवि को देखते हुए IPL 2022 Auction के दौरान उनमें किसी भी टीम ने कोई रूचि नहीं दिखाई.
चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिला कोई खरीददार
पुजारा (Cheteswar Pujara) ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा था. लेकिन इस कम कीमत पर भी किसी टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल करना सही नहीं समझा. पुजारा के नहीं बिकने के पीछे उनकी मौजूदा खराब फॉर्म भी एक बड़ी वजह रही है. पुजारा (Cheteswar Pujara) के बल्ले से पिछले डेढ़ सालों से कोई शतक नहीं आया है.
वहीं रन बनाने के लिए भी वो ज्यादा मौके पर जूंझते ही पाए गए हैं. हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में पुजारा 136 रन ही बना पाए थे. जिसके बाद अब उनका आईपीएल करियर लगभग समाप्त ही माना जा रहा है.
टीम इंडिया से भी दिखाया जा सकता है बाहर का रिश्ता
आईपीएल में पंजाब, आरसीबी और चेन्नई जैसी टीमों का हिस्सा रह चूके चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) के ऊपर किसी टीम के द्वारा रूचि नहीं दिखाने के बाद अब उनका आईपीएल करियर लगभग समाप्त ही माना जा रहा है. 34 वर्षीय यह अनुभवी खिलाड़ी पिछले 1 सालों से रन बनाने के लिए पुरी तरह्नसे जूझ रहे हैं. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. ऐसे में पुजारा अगर जल्द ही फॉर्म में वापसी करने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Auction chennai super kings cheteswar pujara IPL 2021