दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी बोली लगाकर राजस्थान से छीना उनका तेज गेंदबाज, अब पंत की कप्तानी में युवा दिखाएगा जलवा

Published - 13 Feb 2022, 08:48 AM

hetan Sakariya

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2022 की दूसरे दिन नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी को चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को दिल्ली की टीम ने 4. 20 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पुराने खिलाड़ी को खरीदने के लिए काफी जोर लगाया पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें खरीदने नहीं दिया और अंतिम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन साकारिया को खरीदा

Chetan Sakariya

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 4. 20 करोड़ की ऊची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस साल ये खिलाड़ी दिल्ली की टीम में खेलता हुआ नजर आएगा. जबकि 2021 की नीलामी में जब राजस्थान की टीम ने साकरिया को 1.2 करोड़ में खरीदा तो पूरे परिवार का संघर्ष सफल हुआ. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में साकरिया ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था.

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के लिए आईपीएल ऑक्शन किसी करिश्मे से कम नहीं था. साकरिया के पिता वरतेज ऑटो रिक्शा चलाते थे. इसके बावजूद उन्होंने साकरिया को क्रिकेटर बनाने के लिए हर संभव मदद की.

चेतन सकारिया का आईपीएल सफर

चेतन सकारिया, इस क्रिकेटर को सालभर पहले तक बहुत लोग नहीं जानते थे. आईपीएल 2021 में उन्‍हें राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा. 20 करोड़ की बेस प्राइज वाले सकारिया 1.2 करोड़ रुपये में रॉयल्‍स के खेमे में आ गए. पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच में उन्‍हें डेब्‍यू का मौका मिला और वो छा गए.

पहले ही मैच में उन्‍होंने तीन विकेट झटके और एक कमाल का कैच लपका. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं आज एक बार फिर 15वें सीजन में दिल्ली की टीम ने 4. 20 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 14 ही विकेट हासिल किये हैं.

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022 Delhi Capitals Chetan Sakariya rajasthan royals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.