IPL 2022: मेगा ऑक्शन के बाद अब क्या है CSK की मजबूती, कमजोरी सहित देखिए पूरा स्क्वाड एनालिसिस

Published - 15 Feb 2022, 08:19 AM

Chennai Super Kings 2022 Analysis-Complete Team, Support Staff, Strengths, Weaknesses, Idol Playing...

Chennai Super Kings ने IPL 2022 के लिए अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया कर लिया है. 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. एक टीम में इस साल अधिकतम 25 खिलाडी हो सकते थे. ऐसे में सीएसके ने रिटेंशन के बाद कुल 21 खिलाड़ियों को ऑक्शन में अपने नाम किया. इनमें से कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जो पहले से ही इस टीम के लिए खेल चुके हैं. जो सबसे चौंकाने वाला और महंगा प्लेयर रहा वो दीपक चाहर रहे.

उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ की मोटी रकम पर वापस हासिल किया है. फिलहाल ऑक्शन हो चुका है और 15वें सीजन के लिए डेट अनाउंस होनी बाकी है. लेकिन, उससे पहले एनालिसिस के जरिए बताते हैं क्या है Chennai Super Kings की मजबूती, कमजोरी और प्लेइंग 11 से जुड़ी सारी जानकारी....

चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत

Chennai Super Kings Power

आइपीएल 2022 की मेगा नीलामी के बाद चार बार की चैंपियन रही सीएसके टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. इस टीम में कई नए खिलाड़ियों भी एंट्री जरूर हुई है. लेकिन, टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. क्योंकि इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ताकत एमएस धोनी उनके साथ हैं और इस बार भी उनके नेतृत्व में सीएसके अपना 5वें खिताब जीतने के लिए उतरेगी. पिछले साल धोनी के प्रतिनिधित्व में सीएसके टीम ने चौथा खिताब अपने नाम किया था.

येलो बोल्ड आर्मी ने इस साल ऑक्शन में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू पर दांव खेला. ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई ने शिवम दुबे और क्रिस जॉर्डन को हासिल किया है. जो निचले क्रम में न सिर्फ टीम को रन बटोरकर देंगे बल्कि गेंदबाजी क्रम को भी मजबूती देंगे. वहीं मोईन अली स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देंगे. ये तीनों ही खिलाड़ी निचले क्रम में बड़ी-बड़ी हिट लगाने की काबिलियत रखते हैं. जिसका उदाहरण आईपीएल टूर्नामेंट में ये पहले भी पेश कर चुके हैं.

इसके अलावा Chennai Super Kings ने ऑलराउंडर तेज गेंदबाद ड्वेन ब्रावो को भी हासिल कर लिया है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देंगे. वहीं बात करें टीम की मजबूती की तो रैना की जगह रॉबिन उथप्पा के वापस टीम में आने से सीएसके की मध्यक्रम बल्लेबाजी इकाई मजबूत दिख रही है पिछले साल उन्होंने टीम के चैंपियन बनने में खास भूमिका निभाई थी. फिलहाल इस सीजन में महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी और भगत वर्मा से टीम का स्पिन डिपार्टमेंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी

Chennai Super Kings Weakness

आईपीएल मेगा ऑक्शन में करोड़ों का पर्स लुटाने के बाद भी चेन्नई की टीम में कुछ कमजोरियां देखने को मिल रही हैं. पिछले सीजन के मुताबिक इस बार उम्रदराज खिलाड़ियों की संख्या भले ही कम हो गई है. लेकिन, इनमें ज्यादातर ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव की कमी है.

यदि आप सीएसके की बैटिंग लाइनअप पर एक नजर डालें तो रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू के पास अनुभव तो है लेकिन अब ये प्लेयर लंबे अंतराल तक Chennai Super Kings के लिए नहीं खेल सकेंगे. वहीं बड़े गैप के बाद मैदान पर उतरने वाले खिलाड़ियों को फॉर्म हासिल करने में वक्त भी लग सकता है.

इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में जिन बल्लेबाजों पर दांव खेला है उन्हें या तो इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव नहीं है. या फिर गैरअनुभवी बल्लेबाज शामिल हैं. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में किसी भी ऐसे बल्लेबाज को नहीं खरीदा है जो उनकी बैटिंग यूनिट को मजबूत बना सके. इसलिए कहीं न कहीं ये कह सकते हैं कि बल्लेबाजी क्रम पर जिस तरह से सीएसके को काम करना चाहिए था उस तरह से ऑक्शन में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी पिक नहीं कर सकी.

खिताब जीतने का दमखम रखती है फ्रेंचाइजी

chennai super kings

Chennai Super Kings आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शुमार है. अब तक ये टीम 4 बार इस ट्रॉफी के टाइटल को हासिल कर चुकी है. पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त कमबैक किया था और खिताब भी अपने नाम किया था. बल्लेबाजी क्रम में फाफ डु प्लेसिस ने शानदार भूमिका निभाई थी. लेकिन, इस बार गायकवाड़ किस बल्लेबा के साथ शुरूआत करेंगे इस पर हर किसी की निगाहे होंगी. ऐसी उम्मीदे हैं कि चेन्नई कॉनवे को उतार सकती है.

वहीं मध्यक्रम में रैना के विकल्प के तौर पर सीएसके ने अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ जाना पसंद किया है. जो पिछले साल फॉर्म में दिखे थे. वो चेन्नई के क्वालिटी बल्लेबाज हैं. ऐसे में जिस तरह की टीम ऑक्शन में येलो आर्मी ने तैयार की है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि इस बार भी खिताब जीतने की टीम प्रबल दावेदारी पेश करती नजर आने वाली है.

कोचिंग स्टाफ

हेड कोच – स्टीफेन फ्लेमिंग

टीम मैनेजर- रसेल राधाकृष्णनन

ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है चेन्नई की टीम

ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है Chennai Super Kings की टीम

chennai super kings squad after IPL auction 2022

एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रूतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सेंटनर, शिवन दुबे, भगत वर्मा, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगेरकर, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, हरी निशांत, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने.

रिटेंशन प्लेयर- एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रूतुराज गायकवाड़

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: सुभ्रांशु सेनापति, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, हरी निशांत, दीपक चाहर, एडम मिल्ने (1.90 करोड़), महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, प्रशांत सोलंकी, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, मिचेल सेंटनर, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, भगत वर्मा, क्रिस जॉर्डन.

Chennai Super Kings की आदर्श प्लेइंग XI टीम

chennai super kings probable playing XI

ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मोईन अली, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो.

Tagged:

IPL 2022 CSK 2022 IPL Mega Auction 2022 chennai super kings CSK IPL 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.