विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी छोड़ अब इस टीम के लिए आईपीएल खेल सकते है डिविलियर्स
Published - 14 Jul 2018, 06:11 AM

दुनिया भर में 360° डिग्री के नाम से मशहूर ए बी डिविल्लिर्स ने क्रिकेट दुनिया को अलविदा कह फैंस को सकते में ला दिया था। डिविल्लिर्स मैदान के किसी भी कोने में छक्का मारने की काबिलियत रखते है।
बल्लेबाज के साथ-साथ वो एक बेहतरीन फील्डर भी है। हालही में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस क्लब ट्विटर पेज होल्डर ने बड़े व्यंग्यात्मक तरीके से डिविलियर्स की बात पोस्ट कर उनके लिए चेन्नई के इन्ट्रेस्ट को दिखाया है।
किस बात पर आईपीएल चैंपियंस चेन्नई की गई ट्रोल?
सीएसके फैंस क्लब ने ऑफिसियल ट्विटर पेज पर एबी डिविलियर्स के द्वारा कही गई बात पोस्ट की है।
डिविलियर्स कहते है
"मैं कुछ सालों के लिए आईपीएल खेलता रहूंगा और में टाइटंस के लिए खेलूंगा। ताकि कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद कर पाऊं। लेकिन अभी आगे की कोई सही प्लानिंग नहीं की है। मैं इन बातों को ज्यादा दिनों तक नहीं कह पाऊंगा।"
सीएसके फैंस क्लब के इस व्यंग्यात्मक पोस्ट पर डिविलियर्स के बातों को ले चेन्नई फैंस ट्विटर होल्डर को अपने तरीके से ट्रोल कर बात समझाते दिखे। इस साल आईपीएल में चेन्नई 30+ अनुभवी खिलाड़ियों में रुची दिखाती दिखी थी, उसी को ले फैंस चेन्नई को ट्रोल कर रहे है।
किसी ने कहा की इनके उम्र के खिलाड़ियों को चेन्नई मौका देती है । टीम में जगह के लिए 30+ होना जरूरी है और डिविलियर्स तो 34 के है। उन पर पिला रंग डाला जाए।
cc @ChennaiIPL , @ABdeVilliers17 is 34* and passes the mandatory 30+ already. Please shower some #Yellove.
— Prabhu (@Cricprabhu) July 13, 2018
अभी आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेलते है डिविल्लिर्स
इन बात को छोड़ आपको ये भी बता दे कि 2018 आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में डिविलियर्स बैंगलोर के लिए खेले। 11 इनिंग्स में उन्हें ने 480 रन बनाए। अन्तराष्ट्रीय सफर को अलविदा कहने के बाद अब साउथ अफ्रीका के लिए उनकी जगह भरना आसान चुनौती नहीं।
Tagged:
MS Dhoni chennai super kings royal challengers banglore IPL-2018