विराट कोहली की कप्तानी को लेकर एक बार फिर भड़के दिग्गज गौतम गंभीर, कह दी इतनी बड़ी बात

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसमें दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीता और साथ ही दोनों मैच भी जीते. लेकिन इस दौरान जो सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात वो ये की टीम इंडिया के विराट कोहली अपने पुराने रंग में नहीं दिखे और उनसे कप्तानी करने के दौरान कुछ गलतियां भी हुई. जिसके बाद गौतम गंभीर उनकी कप्तानी से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आए.
विराट कोहली की कप्तानी से नराज दिखे गौतम
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर जिन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला और आज कल वो राजनीति में अपनी क्रिकेट की कला को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वो विराट कोहली की कप्तानी से नराज दिखे. जिसके बाद ईएसपीएन क्रिकइंफों उन्होंने कहा कि
"वह इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि विराट ने नई गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह को महज ओवर ही क्यों दिए. सच कहूं तो मुझे उनकी कप्तानी समझ में नहीं आई. हमें लगता इस बारे में बात कर चुके हैं कि शुरुआत में विकेट लेना कितना अहम है."
"अगर हमें इस तरह के बैटिंग लाइन-अप को रोकना है, फिर आप अपने मुख्य गेंदबाज से दो ओवर करवाते हैं. वनडे में ज्यादा गेंद 4, 3, 3 ओवर के तीन स्पेल करते हैं या फिर चार-चार ओवर के स्पेल."
मुझे विराट कोहली का फैसला समझ नहीं आया- गंभीर
उन्होंने आगे कहा कि
"लेकिन अगर आप अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को महज दो ओवर करवाते हैं, तो इस तरह की कप्तानी मुझे समझ नहीं आती. इस तरह की कप्तानी को मैं एक्सप्लेन भी नहीं कर सकती हूँ. यह टी20 क्रिकेट नहीं हैं. मुझे यह फैसला समझ नहीं आया और इसका कोई कारण नजर नहीं आता, यह ख़राब कप्तानी थी. वहीं टीम इंडिया छठे खिलाड़ी के रूप में शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को अपने साथ रख सकते हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं."
अगले मैच में इन दो खिलाड़ी को दे सकते हैं जगह
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर आगे बताया और कहा कि
"अगले मैच में वाशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे या ऐसे किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है, जिससे आए कि वह वनडे फॉर्मेट में कैसा करते हैं, लेकिन अगर आपके पास ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, तो यह सिलेक्टरर्स की गलती हैं."
Tagged:
विराट कोहली गौतम गंभीर टीम इंडिया