T-20 no 1 bowler Rashid khan once struggled to find IPL team
The Week

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे हर मैच के साथ एक नया रिकॉर्ड बनता है तो वहीं कई रिकॉर्ड्स टूटते भी हैं. टी-20 क्रिकेट का एक ऐसा फ़ॉर्मेट है जिसमे बेहद कम समय में ही बड़ी पारियां देखने को मिलती हैं. ऐसे में कई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. तो वहीं दिलचस्प यह है कि, इसमें एक ऐसा नाम भी शामिल है जिसने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया था.

यह कोई और नहीं अफगानिस्तान के युवा गेदबाज राशिद खान हैं. तो आइये आपको बताते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस रेस में हैं जो सबसे तेज 50 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

 

अजंता मेंडिस 

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
Sky sports

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज विकेट लेने के मामले में जो सबसे पहले स्थान पर हैं वह श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस. जी हां 37 साल के फिरकी गेंदबाज अजंता मेंडिस सबसे तेज 50 विकेट अपने नाम करने में पहले स्थान पर हैं. अजंता ने 26 मैचों में 50 विकेट चटकाए हैं.

आपको बता दें कि, अजंता श्रीलंका के गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20, टेस्ट और वनडे तीनों फ़ॉर्मेट में टीम की तरफ से गेंदबाजी की है.

इमरान ताहिर और राशिद खान 

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
WION

इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर दो खिलाड़ी कायम हैं. जी हां एक तरफ हैं पाकिस्तान मूल के साऊथ अफ्रीकन खिलाड़ी इमरान ताहिर और दूसरी तरफ हैं राशिद खान जो अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज हैं. गौरतलब है कि, दोनों ही स्पिन गेंदबाज हैं और मैदान में दोनों का ही जलवा देखने को मिलता है.

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
The Week

राशिद और इमरान दोनों ही खिलाड़ी 31 मैचों में 50 विकेट लेने में कामियाब हुए हैं. इसके साथ ही इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. राशिद खान तो इस सीजन आईपीएल में भी जबरदस्त धमाल मचाते नजर आये थे और इसके बाद से उनकी हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं.

डेल स्टेन 

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
DNA

साऊथ अफ्रीका के एक और गेंदबाज इस रेस में शामिल हैं और वह कोई पर नहीं मशीन गन के नाम से मशहूर डेल स्टेन हैं. स्टेन अपने नाम के प्रारूप हैं और मैदान में उनकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज धराशाई हो जाते हैं. गौरतलब है कि, स्टेन दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हैं और इसके साथ ही टी-20 मैच में उनके नाम सबसे तेज विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

जी हां डेल ने 35 मैचों में 50 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके साथ ही वह इस रेस में पहले तेज गेंदबाज हैं.

 

उमर गुल 

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
Sky sports

टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की रेस में पाकिस्तान के उमर गुल ही शामिल हैं. ख़ास बात यह है कि, वह दूसरे तेज गेंदबाज हैं जो इस फेहरिस्त में शमिल हैं. बता दें की, उमर ने 36 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुई.

बता दें की, उमर पाकिस्तान के मीडियम पेस गेंदबाज हैं जो तीनो फ़ॉर्मेट में गेंदबाजी करते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *