इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी का भारत आना हुआ साफ, धमकी भरे अंदाज में लिखा, "आ रहा हूँ..."

Published - 02 Feb 2023, 08:15 AM

Usman Khawaja Get Visa of India

भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फरवरी और मार्च में खेलनी है। ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी जगह बनाना चाहेगी। वहीं अब भारत में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है जो की पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। इस खिलाड़ी ने भारत आने से पहले टीम इंडिया को बड़ी धमकी दे डाली है।

पाकिस्तान में हुआ है जन्म

वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जन्म भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुआ है। लेकिन, इस समय वे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। दरअसल उनको भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला था। मगर, अब खबर है कि मेलबर्न में बुधवार (2 फरवरी 2023) देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के एक प्रतिनिधि को उस्मान का पासपोर्ट और वीजा सौंपा गया।

भारत आ रहे हैं उस्मान

वीजा नहीं मिलने के कारण वे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए थे। लेकिन, अब वे भारत आ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने धमकी भरे स्टाइल में लिखा है, ‘इंडिया मैं आ रहा हूँ’ अब उस्मान की यह पोस्ट खूब वायरल भी हो रही हैं। इसको अब तक 33 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

बता दें कि उस्मान ने इसके साथ-साथ एक फोटो भी शेयर की है, इस फोटो में उन्होंने नीले रंग की ऑस्ट्रेलिया की एक जर्सी पहन रखी है। फोटो में वे किसी हवाई जहाज में बैठे नजर आ रहे हैं। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने भारत के लिए उड़ान भर ली है। उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी बॉलर के लिए खतरनाक हैं।

9 फरवरी से शुरू होगी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में चार दिनों की ट्रेनिंग सत्र में भाग लेगी और फिर 9 फरवरी 2023 से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए महाराष्ट्र के नागपुर रवाना होगी। बाकी तीन टेस्ट का आयोजन भी नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में किया गया है। दोनों ही टीम इस सीरीज को जीतकर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने का प्रयास करने वाली हैं।

Tagged:

उस्मान ख्वाजा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया india vs australia Usman Khawaja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.