बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जोंटी रोड्स को बना सकता हैं फील्डिंग कोच
Published - 17 Jul 2017, 05:36 PM

क्रिकेट जगत में यदि किसी खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग के जरिये अपने फैन्स के दिलों में जगह बनायीं हैं तो वो कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स हैं. जोंटी ने जिस समय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था उस समय फील्डिंग पर कोई भी टीम इतना ध्यान नहीं देती थी और कोई भी खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के कारण ही टीम में जगह बना पाता था, लेकिन जोंटी रोड्स एक ऐसे खिलाड़ी थे जिनको एक अच्छे फील्डर होने के कारण टीम में शामिल किया जाता था.
फील्डिंग कोच की भूमिका में जोंटी
आईपीएल में जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका को निभाते हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा काम किया हैं और क्रिकेट के मैदान में किस तरह से फील्डिंग करनी हैं उसकी चुस्ती फुर्ती को बताया हैं. जोंटी ने युवा भारतीय खिलाड़ियों को खेल के दौरान गेंद को पकड़ने के लिए कैसे मूव करना हैं उसके बारे में काफी बारीकी से सिखाया हैं. जोंटी की फील्डिंग को देखकर सभी बड़ी टीमों ने भी अपनी टीम की फील्डिंग को सुधारना शुरू कर दिया था.
बन सकते थे भारतीय टीम के कोच
इस समय सबसे अधिक कोई क्रिकेट बोर्ड खबरों में छाया हुआ हैं तो वो भारतीय क्रिकेट बोर्ड हैं क्योकि पिछले एक महीने जिस तरह से टीम के लिए नए मुख्य कोच की खोज चल रहीं थी, उसके बाद रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया, लेकिन टीम में सपोर्ट स्टाफ के रूप में फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन इसके बाद सहमती ना बनने के कारण उन्हें कोच नहीं बनाया गया.
बांग्लादेश बना सकता हैं कोच
चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब टीम 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर काफी अधिक गंभीर हो गयी हैं, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने सपोर्ट स्टाफ को लेकर काफी विचार विमर्श कर रहा हैं, जिसमे वो अपनी टीम का फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स को बनाने पर विचार कर रहा हैं और जिसके लिए बीसीबी इस समय जोंटी रोड्स के सम्पर्क में भी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी से हैं सम्पर्क में
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यछ अकरम खान ने खा कि वे चैम्पियंस ट्रॉफी से ही जोंटी रोड्स के सम्पर्क में हैं उन्होंने अपने बयान में कहा कि " हम जोंटी से चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इस विषय पर बात कर रहे हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि वे अधिक समय तक टीम के साथ रहे अगर हम उन्हें टीम के साथ जोड़ते भी हैं तो उनका कार्यकाल सिर्फ 2 से 3 हफ़्तों तक होगा इससे अधिक हम उनका कार्यकाल नहीं रखेंगे इसलिए हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सीरिज के बाद टीम के साथ कुछ दिनों के लिए जोड़ सकते हैं."
इस समय काफी व्यस्त हैं
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यछ ने जोंटी रोड्स के बारे आगे बोला कि "इस समय जोंटी रोड्स काफी व्यस्त हैं, लेकिन हम उनसे लगातार बात कर रहे हैं अगर वे हमारी टीम के साथ जुड़ेंगे तो इससे हमें काफी लाभ होगा. अगर रोड्स टीम के साथ जुड़ेंगे तो इससे टीम के युवा खिलाड़ियों को फील्डिंग की बारीकियों को सीखने में काफी मदद मिलेगी."
Tagged:
JONTY RHODES Ravi Shastri bcci bcb