बाबर आजम का रिश्तेदार ही बना चीफ सिलेक्टर, पाकिस्तानी कप्तान से करता है नफरत

Published - 31 Jan 2023, 12:32 PM

बाबर और कोहली की तुलना करते हुए फिसली शोएब अख्तर की जुबान, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट, बोले- उनसे लाख...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि उन्होंने हाल ही आईसीसी क्रिकेटर ऑफ-द-ईयर का अवार्ड जीता है. लेकिन उनका प्रदर्शन भला ही अच्छा रहा गो लेकिन उन्हें खराब कप्तानी की वजह से पाकिस्तानी आवाम के गुस्से का सामना करना पडता है. वहीं उनके रिश्तेदार पर भी खराब कप्तानी पर कसीदें पढ़ने में पीछे नहीं रहते हैं.उन्ही में से बाबर के एक रिश्तेदार चीफ सेलेक्टर बना दिया गया है. जो उन्हें पसंद नहीं करता है.

Babar Azam का रिश्तेदार बना चीफ सेलेक्टर

kamran akmal on babar azam

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने जूनियर लेवल पर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों का एक पैनल तैयार किया है. इस आठ प्लेयर्स के पैनल में पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) को पीसीबी ने 8 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का चीफ बनाया है.

जिसमें कामरान के अलावा सेलेक्शन पैनल में सोहेल तनवीर, जुनैद खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. बता दें कि कामरान अकमल कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई है. जिन्हें यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम की जमकर आलोचना करते हुए देखा जाता है. उन्हें खराब कप्तानी करने पर टीम से बाहर किए जाने की मांग भी उठाई थी.

कुछ ऐसा रहा है Kamran Akmal का सफर...

kamran akmal

कमरान अकमल (Kamran Akmal) पाकिस्तान टीम के लिए लगभग 15 सालों तक खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं. बता दें वह सोशल मीडिया पर क्रिकेट पर अपनी राय रखते रहते हैं. यही कारण है कि पीसीबी ने उनके अनुवभ को देखते जूनियर टीम का चीफ सिलेक्टर बनाया है.

बता दें कि कामरान अकमल ने पाकिस्तान के 268 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं सोहेल तनवीर ने 121 मैचों में पाकिस्तान की नुमाइंदगी की है. जुनैद खान ने भी पाकिस्तान के लिए 107 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

यह भी पढ़े: W,W,W… हार्दिक ने नहीं समझा किसी लायक, आधी सीरीज से निकाला बाहर, अब रणजी में मुकेश कुमार ने उड़ा दिया गर्दा

Tagged:

PCB babar azam kamran akmal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.