Kamran Akmal - PAK vs ZIM

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गुरुवार को जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत से एक एक करीबी मुकाबले में शिकस्त के बाद अब जिम्बाब्वे से मिली हार पर पाकिस्तान की जमकर फजीहत की जा रही है। वहीं पाक समर्थकों के बीच अपनी टीम को लेकर जबरदस्त गुस्सा भी है। इस गुस्से का शिकार उनकी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) बन गए हैं। क्योंकि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जिम्बाब्वे की तारीफ करते हुए एक वीडियो साझा किया था। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Kamran Akmal ने जिम्बाब्वे की तारीफ करते हुए पोस्ट किया

Kamran Akmal भाई के बैन की रकम भरने के लिए आए आगे

दरअसल, पाकिस्तान को टी20 विश्वकप 2022 के बड़े स्टेज पर पटखनी देने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने मैदान और फिर ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल काट कर जश्न मनाया। उनके इस तरह खुशियां मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका तो मचा ही रहा है। साथ ही इस वीडियो को पाकिस्तानी समर्थकों के जले पर नमक छिड़कने के इरादे से भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच जब कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी यह वीडियो साझा करते हुए जिम्बाब्वे की तारीफ करते हुए लिखा,

आप लोग इस जश्न के लायक हैं..बहुत अच्छा खेला.जिस तरह से आप लड़कों ने 130 रनों के लक्ष्य का बचाव किया वह बहुत ही अद्भुत था..बधाई हो।

बस फिर क्या था उनके इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कमरान को आड़े हाथों लेते हुए आस्तीन का सांप तक बता दिया।

Kamran Akmal को इस तरह फैंस ने किया ट्रोल

जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद के रोमांच में मारी थी बाजी

Zimbabwe's Regis Chakabva celebrates the victory as Pakistan's Shaheen Shah Afridi lies on the pitch at the end of the ICC mens Twenty20 World Cup...

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे को उनके बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एरविन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने अपने गेंदबाजों के बूते शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे को सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया था। 131 रनों का लक्ष्य देखते हुए पाकिस्तान के लिए आसान लग रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बाबर आजम की टीम के नाको चने चबवा दिए।

13 रन के संयुक्त स्कोर पर सबसे पहले बाबर का विकेट गिरा, इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 14 रनों का योगदान देकर चलते बने। मुकाबले के उतार चढ़ाव के बीच आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार को भी पूरा नहीं करने के चलते पाकिस्तान को 1 रन से मैच गंवाना पड़ा है। इसके साथ ही उनके टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं इस दौरान भारतीय फैंस ने भी पकिस्तान की इस हार पर मजे लेना शुरू कर दिया है।