VIDEO: आवेश खान ने लिया अपनी पहला इंटरनेशनल विकेट, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज को बनाया अपना शिकार
Published - 27 Feb 2022, 02:51 PM

भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) को श्रीलंका के खिलाफ T20I श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने का मौका मिला है. दरअसल, इस समय भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. जिसमें आवेश खान को मौका दिया गया है. भारत पहले शुरुआती दो मैच जीतकर यह सीरीज़ अपने नाम कर चुका है, जिसके चलते अब यंगस्टर्स को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है और आवेश खान (Avesh Khan) ने अपने पहले ओवर में ही सबको हैरान कर दिया.
Avesh Khan ने ली अपनी पहली इंटरनेशनल विकेट
Avesh Khan first international wickethttps://t.co/QatTzdG9Z8
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) February 27, 2022
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही T20I सीरीज़ के आखिरी मुकाबले का आगाज़ हो चुका है, जिसमें श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. आपको बता दें कि, आवेश खान (Avesh Khan) आज श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा ही T20I मुकाबला खेल रहे हैं, जिसके उन्होंने पहले ओवर में ही अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढ़ा दिया.
आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर में शानदार तरीके से गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका को अपना शिकार बनाया है, जोकि उनकी पहली इंटरनेशनल विकेट भी है. इतना ही नहीं बल्कि आवेश ने निसांका की विकेट लेने के साथ-साथ अपने स्पेल का पहला ओवर मेडेन भी डाला था.
दरअसल, 3 गेंद डॉट जाने के बाद निसांका ने आवेश की ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन खान की गुड लेंथ डिलीवरी को कवर्स के ऊपर से मारने में पथुम निसांका असफल रहे. उन्होंने गेंद को फील्डर्स के ऊपर से मारने की बखूबी कोशिश की, गेंद ऊपर तो बहुत गई लेकिन दूर नहीं जा पाई. जिसके चलते वेंकटेश अय्यर ने ज़बरदस्त कैच लपक लिया.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश
25 वर्षीय भारत के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल में लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते उनको भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में भी खेलने का मौका मिल रहा है, और यह गेंदबाज़ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप बखूबी छोड़ रहा है.
आपको बता दें कि आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया गया था. जिसके चलते खिलाड़ी ने अपना नाम 20 लाख रूपये के साथ मेगा ऑक्शन में दर्ज करवाया था. इसके बाद जब इनका नाम ऑक्शनर द्वारा लिया गया तो गज़ब हो गया. लखनऊ सुपर जाइंट्स समेत कई अन्य टीम भी इनके पीछे बोली लगाती हुई दिखाई दी, जिसमें इनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी थी. लेकिन अंत में बाज़ी लखनऊ ने मारी और 10 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर आवेश को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. ऐसे में अब आईपीएल 2022 में आवेश खान लखनऊ की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.
इसके अलावा अगर आवेश खान के आईपीएल करियर की बात करें तो, इन्होंने आईपीएल में अब तक 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 29 विकेट लिए हैं. इनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/13 है.
Tagged:
IPL 2022 IND vs SL 3rd T20I 2022 avesh khan IND vs SL 2022 IND vs SL T20I Series 2022 Pathum Nissanka