मालदीव के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मगर माइकल हसी भारत में ही रुकेंगे, जानिए कारण
Published - 07 May 2021, 05:33 AM

Table of Contents
IPL 2021 स्थगित होने के बाद बीसीसीआई ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian Players) को उनके देश भेजने का रास्ता खोज निकाला। खिलाड़ी मालदीव जाएंगे, फिर क्वारेंटीन होने के बाद वहां से सीधे सुरक्षित तरीके से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। अब खिलाड़ी फिलहाल तो मालदीव के लिए उड़ान भर चुके हैं। मगर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भारत में ही फ्रेंचाइजी की देख-रेख में रहने वाले हैं।
Australian Players हुए रवाना
IPL 2021 के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई ने Australian Players को सुरक्षित उनके देश पहुंचाने के लिए रास्ता तलाश लिया। उन्हें पहले मालदीव भेजा जाएगा और वहां क्वारेंटीन होने के बाद वह अपने देश के लिए रवाना होंगे। फिलहाल वह खिलाड़ी मालदीव के लिए उड़ान भर चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी विज्ञप्ति में कहा गया,
‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कामेंटेटर भारत से सुरक्षित रूप से निकल गए हैं और मालदीव पहुंच रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई भारत से आने वाले विमानों को ऑस्ट्रेलिया आने की मंजूरी मिलने तक मालदीव में ही रुकेंगे।’’
14 खिलाड़ी सहित 40 Australian लीग से जुड़े
IPL 2021 में कुल 14 Australian Players भारत आए थे। जिसमें से 3 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपना नाम वापस लेकर अपने देश लौटने का फैसला किया था। तीन खिलाड़ियों के पहले ही हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 40 लोग इस लीग से जुड़े थे जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि खिलाड़ी खुद से भारत गए हैं और ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने का इंतजाम खुद करना होगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों, कोचों, मैच अधिकारियों और कमेंटेटरों के लिए छूट मांगने से मना कर दिया था।
माइकल हसी भारत में रुकेंगे
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को IPL 2021 के स्थगित होने के बाद कोविड पॉजिटिव पाया गया था। इसलिए वह फिलहाल भारत में ही क्वारेंटीन रहेंगे। उन्होंने अभी बाकी खिलाड़ियों के साथ मालद्वीप के लिए उड़ान नहीं भरी है। सीए ने कहा,
‘‘कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण माइक हसी भारत में रूकेंगे। माइक हल्के लक्षणों का सामना कर रहा है और अपनी फेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की देख रेख में है।"
Tagged:
आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स माइकल हसी