australia tour india women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) इंग्लैंड दौरे पर जाने की तैयारी कर रही है. इस टूर से जुड़ा पूरा शेड्यूल भी बीसीसीआई जारी कर चुकी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. फिलहाल इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत को 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे सीरीज और 3 टी-20 श्रृंखला खेलनी है. इस दौरे पर जाने से पहले ही महिला टीम के लिए एक नए कोच की नियुक्ति की गई है. जिसके लिए कुल 8 लोगों का इंटरव्यू हुआ था. इनमें से रमेश पोवार को महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकती है भारतीय महिला टीम

australia

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भी जा सकती है. इससे जुड़े कई तरह के संकेत भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है, महिला टीम इसी साल सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के टूर पर जाए. हालांकि इस तरह की संभवानाएं कंगारू तेज गेंदबाज मेगन स्कट (Megan Schutt) के दिए बयान से लगाई जा रही है.

फिलहाल अभी तक इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी नहीं हुई है और न ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी तरह का कोई शेड्यूल जारी किया गया है. लेकिन, इस तरह की खबर सामने आ रही है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज हो सकती है.

क्रिकेट पॉडकास्टर पर मेगन स्कट ने कही ऐसी बात

WhatsApp Image 2021 05 17 at 5.26.05 AM

दरअसल मेगन स्कट ने क्रिकेट पॉडकास्ट ‘नो बॉल्स’ पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) सितंबर के बीच  में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा. तो वहीं पोडकास्ट के होस्ट केट क्रॉस और एलेक्स हार्टली ने इस बारे में कहा कि, भारत के साथ सीरीज में भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम कुछ कैंप में हिस्सा लेंगी.

इनमें से एक कैंप डार्विन में भी हो सकता है. उन्होंने इस दौरान यह बात भी कहा कि, इसके बाद बिग बैश, एशेज वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे. यानी कि अभी बहुत से खेल होने वाले हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

बीसीसीआई (BCCI) पहले ही दे चुकी है ऑस्ट्रेलिआई दौरे की इजाजत

Women coach team 1

हालांकि एपेक्स काउंसिल की हो चुकी मीटिंग में ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को अनुमति दे चुका है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज को भी इजाजत दी जा चुकी है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे की योजना इसी सील जनवरी में बनाई गई थी. लेकिन, कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था.