IPL 2021 की वजह से भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सख्त संदेश, कहा- जाने से पहले होमवर्क करना..

Published - 07 May 2021, 12:36 PM

IPL 2021 की वजह से भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सख्त संदेश, कहा- जाने से पहले होमवर्...

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australia Players) को लेकर लगातार कई तरह की अटकलें जारी है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जहां कुछ कंगारू खिलाड़ी बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़कर अपने देश वापस लौट गए थे. तो वहीं कुछ खिलाड़ी 15 मई तक फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगने के चलते अभी भारत में ही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Australian Cricketers Association) ने खिलाड़ियों के लिए सख्त संदेश भेजा है.

क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने खिलाड़ियों के लिए भेजा सख्त संदेश

Australia

दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जो संदेश भेजा गया है, उसमें स्पष्ट रूप से ये बाते कही गई हैं कि, खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग के लिए रवाना होने से पहले कोरोना से संबंधित जोखिमों के बारे में अच्छे से होमवर्क कर लें. ऐसे में अब कंगारू के कई प्लेयर्स, कोच और कमेंटेटर्स इसी उलझन में हैं.

क्योंकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर 15 मई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए पहले इन खिलाड़ियों को दूसरे देशों में जाना होगा और उसके बाद वहां से अपने देश लौटने वाली फ्लाइट लेनी होगी.

सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने अपने खिलाड़ियों को लेकर दिया ऐसा बयान

इसके साथ ही हाल ही में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने अपने दिए गए बयान में ये बात कही है कि, प्लेयर्स को ऐसे हालातों के बारे में पहले से ही जानकारी थी, जो आईपीएल 2021 के दौरान होने वाली थी. लेकिन, फ्लाइट्स बंद होने के कारण केस और भी ज्यादा उलझ गया. आगे इसी बारे में बात करते हुए ग्रीनबर्ग ने यह बात भी कही कि,

‘मुझे कोई आइडिया नहीं कि आने वाले वक्त में इससे किसी तरह की कोई परेशानी होगी. लेकिन, एक बात तो तय है कि, खिलाड़ी एग्रीमेंट साइन करने से पहले ठीक से सोच-विचार कर लेंगे. कोरोना के कारण पूरी दुनिया की स्थिति बदल रही है. विश्व के एक हिस्से में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि हम ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आजाद हैं. लेकिन, वहां हालात बिल्कुल अलग हैं. इससे खिलाड़ियों को संदेश जाता है कि, वो किसी भी निर्णय से पहले अच्छे से होमवर्क कर लें.’

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को दी जाएगी हर तरह की मदद

फिलहाल विदेशी खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया गया है कि, उन्हें किसी भी तरह की काउंसलिंग या फिर हेल्प की जरूरत होगी तो उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी. इसी सिलसिले में ग्रीनबर्ग ने बात करते हुए कहा कि,

‘यह बताते हुए तकलीफ होती है कि लोग हमारे ऑस्ट्रेलिया के शानदार क्रिकेटर्स को सुपरहीरो के तौर पर देखते हैं. वो लोग भले ही शानदार एथलीट और अच्छे क्रिकेटर्स हैं. लेकिन, वो भी तो आखिर इंसान ही हैं. इनमें से कुछ पिता हैं, कुछ पति हैं और ये सभी दबाव में होंगे. कुछ लोग इस हालात से अलग तरह से डील करते हैं. इस अनुभव को वो कभी नहीं भूलेंगे. हम उनकी मदद करेंगे.’

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.