T20 वर्ल्ड कप के लिए आशीष नेहरा ने चुनी भारतीय टीम, अपने 'तुरुप के इक्के' को ही नहीं दी जगह

Published - 10 Sep 2022, 07:58 AM

Ashish Nehra

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टी20 विश्व 2022 के लिए अपनी टीम इंडिया का चुनाव किया है. एशिया कप 2022 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 विश्व कप को अपने हाथ से नहीं देना चाहेगी. जिसके लिए अभी से क्रिकेट पंड़ितों ने संभावित प्लेइंग इलेवन का कयास लगाना शुरू कर दिया है.

वहीं नेहरा ने भी आगामी टी20 विश्व को देखते हुए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव कर लिए है. चलिए जानते हैं उन्होंने अपनी इस टीम में किन खिलाड़ियों की जगह और किन खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर से रास्ता?

Ashish Nehra ने चुनी टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम

ashish nehra

पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की टीम में निरंतर बदलाव देखने को मिले हैं. जिसे लेकर रोहित शर्मा और मैनेजमेंट फैंस के निशाने पर बने रहे, लेकिन अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में देखना होगा कि रोहित शर्मा किन-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं. मगर उससे पहले आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टी20 विश्व 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव कर लिया है.

उन्होंने सबको चौंकाते हुए घुटने की चोट से जूझ रहे रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है. इसके अलावा उनकी टीम में और दूसर सबसे हैरान करने वाला फैसला ये हैं कि नेहरा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है. भारतीय टीम को एशिया कप मिली हार के बाद शमी को टीम शामिल किये जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया. खैर! अभी ये फाइनल सिलेक्शन नहीं है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टी20 विश्व कप में मौका मिलता है या नहीं?

शमी को टीम में शामिल नहीं करने दी सफाई

Mohammed Shami

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टी20 विश्व 2022 के लिए जो टीम चुनी है. उसमें कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपन करते हुए आएंगे. जबकि कोहली अपने निर्धारित नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे. वहीं सूर्याकुमार इस टीम का मुख्य हिस्सा है.

वहीं बतौर ऑलराउंडर के रूप में नेहरा ने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम रखा है. जबकि रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन के रूप में तीन स्पिनर्स को शामिल किया है. वहीं इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई. जिनका दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मोहम्मद शमी को विश्व कप में शामिल नहीं करने पर सफाई देते हुए कहा,

“हालांकि, एक नाम मेरे दिमाग में आता है और वो है मोहम्मद शमी. एक टेस्ट विशेषज्ञ होने के नाते, उन्होंने चयनकर्ताओं का इतना ध्यान आकर्षित नहीं किया है और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैंने उन्हें गुजरात टाइटंस में करीब से देखा है. आगामी वर्ल्ड कप में न केवल चहल और जडेजा महत्वपूर्ण हैं, यहां तक ​​​​कि रवि अश्विन भी महत्वपूर्ण हैं. यहां तक ​​​​कि अगर वो खेलते हैं, तो वो प्रभाव डाल सकते हैं"

टी20 विश्व कप के लिए आशीष नेहरा की भारतीय टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा।

Tagged:

ashish nehra Mohammed Shami T20 wc 2022 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.