"उनको T20 WC की टीम में जगह नहीं मिलेगी", आशीष नेहरा ने शमी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Published - 19 Jun 2022, 11:28 AM

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने एक दिग्गज के टीम इंडिया में भविष्य को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। कुछ सालों पहले तेज गेंदबाजों के आकाल से जूझ रहे भारत में इन दिनों तेज गेंदबाजों की झड़ी सी लग गई है।
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, खासकर अब जिस प्रकार से लगातार एक के बाद एक घातक तेज गेंदबाज निकलकर आ रहे हैं उससे कुछ पुराने धुरंधरों के लिए अपनी जगह बचा पाना मुश्किल काम हो गया है, आशीष ने भी इसके मद्देनजर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
Ashish Nehra ने दिग्गज गेंदबाज को लेकर दिया बयान
भारतीय टीम इन दिनों इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप पर अपनी नजर जमाए हुए हैं। 9 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। इसके लिए कवायद है कि इस बार टूर्नामेंट में अपनी बेस्ट टीम उतारी जाए।
द्विपक्षीय सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका देकर आजमया भी जा रहा है। लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी को टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में नजर अंदाज कर दिया है, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि अब शमी टी20 विश्वकप की टीम में भी नहीं होंगे। क्रिकबज के माध्यम से उन्होंने कहा,
ऐसा लगता है कि वह टी20 विश्व कप के लिए मौजूदा प्लान में शामिल नहीं है. लेकिन हम सभी को शमी की क्षमताओं के बारे में पता है। भले ही वह इस साल के टी20 विश्व कप में नहीं खेलते हैं, लेकिन भारत जरूर अपने घर पर साल 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार करेगा।"
"वनडे फॉर्मेट में मिल सकती है शमी को जगह" - Ashish Nehra
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि मोहम्मद शमी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एकलौता शेष टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया के साथ मौजूद है। ये पिछले साल की पटौदी ट्रॉफी सीरीज का मैच है जो की कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था। 1 जुलाई से इस मैच की शुरुआत होने वाली है।
इसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि मोहम्मद शमी को 50 ओवर के खेल में मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहेगा. शमी निश्चित रूप से उनमें से एक है. हमारे पास इस साल ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्हें मौका दे सकता है। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आप निश्चित रूप से जीतना पसंद करेंगे और इसके लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की जरूरत है।
Tagged:
team india mohammad shami ashish nehra