"दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे न कि मैं...", Hardik Pandya की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा!
Published - 10 Jun 2022, 08:47 AM

IND vs SA: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में एक हरकत कर आलोचनाओं का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया है। पिछले कुछ महीनों ने सिर्फ अपनी झोली में सिर्फ तारीफ़े बटोरने वाले हार्दिक पांड्या की एक गलती ने उन्हें विलेन बना दिया है। इस बार हार्दिक पर सवाल उठाने वाले और कोई नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस में उनके हेड कोच रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा है।
आशीष नेहरा ने Hardik Pandya पर उठाए सवाल
दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत की पारी के 20वें ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को सिंगल देकर स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं दिया था। क्योंकि कार्तिक इससे पहले उनके द्वारा खेली गई 2 गेंदों में एक भी बड़ा शॉट लगाने में कामयाब नहीं हुए थे।
लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) का कार्तिक को सिंगल नहीं देना कई लोगों को नागवार गुजरा था, जिसमें उनके खास आशीष नेहरा का नाम भी शामिल है। क्रिकबज के माध्यम से बातचीत करते हुए आशीष नेहरा ने मजाकिया अंदाज में कहा,
"उन्हें (हार्दिक पांड्या) आखिरी ओवर में एक रन लेना चाहिए था, दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे ना कि मैं।"
SA के खिलाफ 212 रनों का लक्ष्य नहीं बचा पाई टीम इंडिया
इसके साथ ही बात की जाए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच की तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान भारत की ओर से ईशान किशन(76), हार्दिक पांड्या(31)और ऋषभ पंत(29) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी। जिसके बूते भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
लेकिन गेंदबाजी के मोर्चे पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसें ने क्रमश: 66 और 75 रन बनाए, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों का विशालकाय लक्ष्य 7 विकेट और 5 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है।
Tagged:
ind vs sa 2022 Dinesh Karthik IND vs SA T20 2022 ashish nehra hardik pandya IND VS SA IND vs SA T20 Series