IPL 2022: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी KKR को अहम सलाह, आंद्रे रसेल को दें बतौर बल्लेबाज मौका

Published - 31 Mar 2022, 02:09 PM

SRH के खिलाफ KKR की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं बदलाव, बड़े खिलाड़ी को बाहर करेंगे अय्यर

Andre Russell: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 में हाल ही में लीग स्टेज का छठा मुकाबला खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने केकेआर को आखिरी ओवर में मात दी और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस सीज़न आरसीबी की यह पहली जीत थी. हालांकि विपक्षी टीम केकेआर के लिए मैच हारने से ज़्यादा चिंता का विषय है उनके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का फॉर्म में ना होना. रसेल (Andre Russell) ने आरसीबी और चेन्नई के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में काफी खराब गेंदबाज़ी की है.

Andre Russell की गेंदबाज़ी है चिंता का विषय

Andre Russell

आपको बता दें कि कोलकाता के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) आईपीएल 2022 में अब तक अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए हैं. रसेल ने अब तक इस सीज़न एक भी विकेट नहीं लिया. साथ ही वो दोनों मुकाबलों में काफी महंगे भी साबित हुए.

जहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन दिए वहीं उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मात्र 2.2 ओवर में ही 36 रन दे डाले. यह कोलकाता के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय बन सकता है. क्योंकि रसेल (Andre Russell) आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ अपनी टीम को विकेट भी चटकाकर देते हैं. जो करने में रसेल इस सीज़न अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. हालांकि न्यूज़ीलैंड के पूर्व फास्ट बॉलर साइमन डोल ने केकेआर को एक सुझाव दिया है. उनका कहना है कि कोलकाता रसेल को एक ऑलराउंडर के रूप में नहीं बल्कि एक बल्लेबाज़ के रूप में खिला सकती है.

साइमन डोल ने दिया केकेआर को सुझाव

Andre Russell-Simon Doull

न्यूज़ीलैंड के पूर्व पेसर साइमन डोल ने कहा है कि आईपीएल में बहुत कम टीमों के पास 5 प्रमुख गेंदबाज़ हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा को भी गेंदबाज़ी करनी चाहिए. साइमन डोल ने अपने बयान में कहा,

''आप यह सोचना चाहेंगे कि आपको वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, और यहां तक ​​कि नीतीश राणा से दो-चार ओवर मिलें, अगर आपको करना है. अधिकांश टीमें बहुत समान हैं. इस प्रतियोगिता में बहुत कम टीमों में पांच प्रमुख गेंदबाज होते हैं. एक या दो ऐसे हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में इसे खोजना बहुत मुश्किल है। इसलिए उनके पास चार वास्तविक गेंदबाज हैं, और यहां तक कि पैट कमिंस भी वापस आएंगे, उन्हें अभी भी चार बहुत अच्छे गेंदबाज मिले हैं."

उन्होंने आगे कहा,

"चक्रवर्ती का कुछ मैचों में प्रदर्शन औसत रह सकता है। लेकिन अगर आप रसेल, अय्यर और राणा के 4 ओवरों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, तो कुछ गड़बड़ है। मुझे पता है कि आंद्रे रसेल के डाइव लगाते ही हर कोई चिंतित है, लेकिन आप इस तरह का खेल नहीं खेल सकते हैं. अगर वे इसके बारे में चिंतित हैं, तो उसे मत खिलाओ. या उससे बिल्कुल बॉलिंग मत करवाओ. बस वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा से कहो कि तुम दोनों हमारे पांचवें गेंदबाज होने जा रहे हो."

Tagged:

IPL 2022 Simon Doull ipl Kolkata Knight Riders Andre Russell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.