"ईमानदारी से कहूं तो..." अंबाती रायडू ने IPL 2022 के बीच सीजन में संन्यास का ट्वीट करने और फिर डिलीट करने वजह का किया खुलासा

Published - 17 Sep 2022, 08:22 AM

Ambati Rayudu reveals the reason for deleting tweet of retirement in IPL 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के विक्टकीपर और बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2022 के दौरान किए गए ट्वीट को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अचानक से 15वें सीजन के बीच में संन्यास से जुड़ा ट्वीट करके हर किसी को हैरत में डाल दिया था. लेकिन, कुछ ही घंटो बाद उन्होंने इस ट्वीट को डीलीट भी कर दिया था. उनकी इस गतिविधि को फैंस भी पूरी तरह से नहीं समझ सके. इस मामले के बाद अंबाती रायुडू और सीएसके के बीच अनबन की खबर के कयास लगाए जाने लगे. लेकिन, अब खुद रायुडू (Ambati Rayudu) ने स्पोर्टस्टार के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने इस डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर खुलासा किया है.

संन्यास लेने के बाद क्यों रायुडू ने ट्वीट कर दिया था डिलीट, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा

Ambati Rayudu on his retirement

अंबाती रायुडू ने अपने डिलीट ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा,

'बात ये थी कि हम अच्छा नहीं कर रहे थे और मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही थीं. यह जल्दबाजी में किया गया था और ईमानदारी से कहूं तो इसके अलावा और कुछ भी मेरे मन में नहीं था. टीम के विकास को लेकर हम सभी हमेशा एक ही थे. मुझे किसी के साथ कोई समस्या नहीं थी. यह मेरे दिमाग का बस एक फेज था.'

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

'मैं उस तरह का आदमी हूं जो इतना पीछे मुड़कर नहीं देखता. मेरी टीम के साथियों के साथ मेरी अच्छी यादें हैं और मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपनी शर्तों पर खेल खेलने का आनंद उठाया है. मैं हमेशा अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों से बहुत खुश रहा हूं. मैं चीजों की योजना नहीं बनाता और मैं उस तरह का नहीं हूं जो यह कहेगा कि मैं यह करूंगा या मैं वह करूंगा.'

आगामी आईपीएल को लेकर तैयारी में जुटे हैं रायुडू

Ambati Rayudu

इतना ही नहीं उन्होंने आगामी साल होने वाले आईपीएल के बार में भी बात की. इस बारे में अंबाती रायुडू ने कहा,

'मेरे लिए यह सिर्फ मैदान पर जाने और खेल खेलने के बारे में है. मुझे अब भी खेल खेलना अच्छा लगता है और इसलिए मैंने बड़ौदा के लिए फिर से खेलने की इस चुनौती को स्वीकार किया है. मैं अगले आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं फिटनेस और अन्य पहलुओं के मामले में अपकमिंग सीजन से पहले पूरी तरह से तैयार हूं.'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अब तक 97 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6,151 रन बनाए हैं. इस साल उन्होंने बड़ौदा की टीम के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का निर्णय किया था. इस बारे में उनका कहना है कि आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले वह ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं. इससे उन्हें खेल से जुड़े रहने में काफी ज्यादा मदद हासिल होगी.

Tagged:

IPL 2022 csk Ambati Rayudu retirement Tweet Ambati Rayudu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.