Brett lee special demand from 130 crore indians regarding virat kohli said players like him come once in generations

Brett Lee: एशिया कप 2022 पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर में सबसे बड़ा चमत्कार साबित हुआ. ढाई साल से शतक के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे किंग कोहली का इस टूर्नामेंट में न सिर्फ बल्ला चला बल्कि उन्होंने शतक का इंतजार भी खत्म किया. इससे पहले वो अपने करियर के सबसे बुरे दौर से जूझ रहे थे. उन्होंने एशिया कप से पहले एक महीने का लंबा ब्रेक भी लिया था और इसका उन्हें फायदा भी मिला. मैदान पर वापसी के साथ ही कोहली (Virat Kohli) का विराट वाला अवतार देखने को मिला. अब उनकी फॉर्म को देखते हुए विदेशी पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने करोड़ों भारतीय फैंस से खास अपील की है.

130 करोड़ भारतीयों से ब्रेट ली ने की खास अपील

Brett Lee's special appeal to 130 crore Indians

दरअसल एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली दूसरे पायदान पर रहे. उन्होंने 1019 दिन के लंबे इंतजार के बाद अपने करियर का 71वां शतक जड़ा. लेकिन, इससे पहले पहले जब वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो उनकी जमकर आलोचनाएं हुईं. फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. इसके पीछे की एक बड़ी वजह उनके बल्ले से लगातार निकलता शतक भी रहा है.

ऐसे में जब इंतजार लंबा हुआ तो फैंस उन्हें ट्रोल करने पर अमादा हो गए. 70 इंटरनेशनल शतक के बाद फैंस को पूरे 1000 दिन से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा. यहां तक कि इस दौरान कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनकी खराब फॉर्म पर तंज कसते हुए नजर आए. लेकिन, अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज (Brett Lee) ने विराट कोहली को असाधारण शख्स करार देते हुए कहा है कि 130 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि आराम से आराम से, उन्हें अपना काम करने दें.

विराट कोहली असाधारण क्रिकेटर हैं- ली

Brett Lee on Virat Kohli

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए ब्रेट ली ने फोर्ब्स से कहा,

“हर कोई कोहली के खिलाफ दिख रहा है. मैं हर समय सुनता हूं कि कोहली यह, कोहली वह. विराट कोहली पृथ्वी पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं. हम खुशनसीब हैं कि हमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस जैसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स देखने को मिले हैं. कोहली भी मजबूत से और मजबूत हो रहे हैं. अब, यदि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो सब का ध्यान उन पर चला जाता है, क्योंकि वह एक प्रमुख व्यक्ति हैं.”

इतना ही नहीं ब्रेट ली (Brett Lee) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए यह भी कहा,

“सोशल मीडिया पर हर किसी की अपनी राय है. वह हर बार 50 रन नहीं बना सकते. मैं कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं कभी-कभी सोचता हूं कि उन पर बहुत अधिक दबाव होता है. वे 1.3 अरब लोग जो यह चाहते हैं कि विराट कोहली जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरें शतक बनाए, तो मैं उन 130 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि आराम से आराम से, उन्हें अपना काम करने दें. वह असाधारण क्रिकेटर हैं.”

कोहली जैसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आता है

brett lee

ब्रेट ली (Brett Lee) ने अंत में विराट कोहली को लेकर यह भी कहा

“वह न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से भी एक हैं. आप उनकी फिटनेस, उनकी निरंतरता, उनके आंकड़ों को देखें और फिर कहें कि क्या हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए. यह आदमी सोना है. उसके जैसे खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आते हैं.”