अक्षय कुमार ने टेनिस की तरह क्रिकेट में भी महिला और पुरुष की मिक्स्ड टीम बनाने का दिया सुझाव
Published - 26 Jul 2017, 08:00 PM

भारत की महिला क्रिकेट टीम का विश्वकप का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा सभी ने सोचा था क्योकि उसे फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय महिला टीम अब भारत में वापस लौट आयीं हैं, लेकिन जिस तरह से देश की इन लड़कियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता हैं उससे इनकी तारीफ हर जगह पर हो रहीं हैं, क्योकि जब भारत की टीम खेलने के लिए गयी थी तो उस समय किसी ने भी उनसे इस तरह एक प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी जिस कारण अब उनपर कई सारे इनाम भी मिल रहे हैं लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी तरफ से एक अलग ही मांग रख दी हैं.
फाइनल देखने पहुंचे थे अक्षय
23 जुलाई को हुआ फाइनल मैच देखने के लिए अक्षय कुमार लॉर्ड्स के मैदान में पहुंचकर भारतीय महिला टीम के उत्साह को बढ़ा रही थी, लेकिन भारतीय टिम्म इसके बावजूद भी उस मैच को जीतने में नाकाम रही, लेकिन उनके फाइनल मैच तक के सफर की तारीफ अक्षय कुमार ने भी की और उन्होंने अपनी तरफ से एक आलग ही तरह का आईडिया दे दिया, जो कि लागू करना काफी मुश्किल हैं, लेकिन यदि उस आईडिया पर विचार किया जाए तो काफी अच्छा विचार लगा.
मिक्स टीम होनी चाहिए
अक्षय कुमार ने जो आईडिया दिया हैं उसमे उन्होंने एक मिक्स टीम का विचार दिया हैं, जिसमे पुरुष टीम के खिलाड़ी और महिला टीम के दोनों ही शामिल हो इसके आलवा अक्षय कुमार ने कहा कि भारत को मिक्स क्रिकेट टीम रखनी चाहिए जो कि एक दूसरे के खिलाफ खेलें और ये स्पोर्ट में काफी बड़ा कदम होगा जो कि इसे और आगे लेकर जायेगा. अक्षय ने आगे कहा कि जिस तरह से टेनिस में मिक्स्ड डबल की टीम होती हैं, उसी तरह से 6 भारतीय पुरुष और 6 भारतीय महिला की एक टीम होनी चाहिए जो कि ऑस्ट्रेलिया की इसी तरह की टीम के साथ मैच खेले, अगर ऐसा होता हैं तो ये अभी तक का काफी बड़ा बदलाव होगा.
विंबलडन के दौरान आया आईडिया
अक्षय कुमार जो कि फाइनल मैच देखने के लिए गए थे उन्होंने मैच के बाद भारतीय महिला टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी जिसके बाद उन्होंने उस बारे में सभी को बताया कि जब मैंने यही विचार खिलाड़ियों के साथ शेयर किया तो उनमे से एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने कहा कि ये विचार काफी अच्छा होगा जब पिच पर एक तरफ विराट कोहली रन लेने के लिए दौड़ेंगे और दूसरी तरफ एक भारतीय महिला खिलाड़ी होगी. अक्षय कुमार जो कि अपनी अगली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने बताया जब वे विंबलडन देखने के लिए ट्रेन से जा रहे थे, तो उस समय उन्हें इस तरह का विचार आया था.
निराश होने की जरुरत नहीं
अक्षय कुमार ने भारतीय महिला टीम की हर तरफ हो रही बढ़ाई के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्हें अब और अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, उन्होंने सच में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला हैं जब मैं उनसे जाकर मिला तो मैंने सिर्फ उनसे इतना कहा कि आप को निराश होने का कारण तो हैं, लेकिन अब आपको यहाँ से उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और अगली बार के लिए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए.
Tagged:
akshay kumar ICC Women's World Cup 2017 Virat Kohli