T20 विश्व कप में अफगानिस्तान को हल्के में मत लो, कोई भी किसी को हरा सकता है: गौतम गंभीर

Published - 19 Aug 2021, 03:12 PM

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 10 टीमें, पाकिस्तान पहले नंबर पर मौजूद

टी20 विश्व कप की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आईसीसी ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। अब तक न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की टीम 15 सदस्यीय टीमें सामने आ चुकी हैं। क्रिकेट गलियारों में टूर्नामेंट को लेकर चर्चा चल रही है। इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को चेतावनी दी है, कि Afghanistan की टीम को हल्के में ना लें।

Afghanistan होगी अंडरडॉग टीम

Afghanistan

टी20 विश्व कप में Afghanistan क्रिकेट टीम टॉप-8 में शामिल है। इस टीम ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में प्रगति की है और अब वह आगामी टूर्नामेंट में मजबूती से एंट्री करेगी। गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा,

"आप Afghanistan को भी हल्के में नहीं ले सकते। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि अगर आप किसी एक टीम के बारे में बात करना चाहते हैं जो इस टूर्नामेंट में एक वास्तविक अंडरडॉग बनने जा रही है, तो वह अफगानिस्तान होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उनके पास राशिद खान, मुजीब और मोहम्मद नबी जैसे लोग हैं, आप उन्हें खिलाड़ियों को हल्के में नहीं ले सकते।"

अफगानिस्तान को ना लें हल्के में

गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। Afghanistan की टीम में राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैं, जो मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। गंभीर ने कहा,

"हां, टी20 प्रारूप में कोई भी किसी को भी हरा सकता है क्योंकि यह एक बहुत ही व्यक्तिगत प्रकार का प्रारूप है, और हमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उदाहरण के लिए, आपको अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। राशिद खान जैसे लोग परेशान कर सकते हैं।"

वेस्टइंडीज रहा है हमेशा से अप्रत्याशित

Afghanistan

आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए ग्रुपों का ऐलान कर दिया है। भारत 'बी' ग्रुप में हैं, जहां उसे पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ भिड़ना है। इसके अलावा क्वालिफायर से दो टीमें इस ग्रुप में शामिल होंगी। गंभीर ने कहा,

"ग्रुप 1 डेथ ग्रुप है और यह वास्तव में वास्तविक समूह है। आपके पास चार टीमें हैं और टी20 विश्व कप के पहले दिन वह खेल रहे हैं जो शनिवार को बहुत रोमांचक होने वाला है। वेस्टइंडीज हमेशा से बहुत अप्रत्याशित रहा है कि उनके पास जिस तरह की मारक क्षमता है, वे तीसरी बार भी जीत सकते हैं। इंग्लैंड को भी मिली मारक क्षमता; 50 ओवरों का विश्व कप जीतने के बाद शायद उन्हें पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक निरंतर सफेद गेंद वाली टीम मिली है। ऑस्ट्रेलिया सचमुच रडार से बाहर हो गया है, शायद इसलिए कि बहुत सारे मुख्य खिलाड़ी गायब हैं, लेकिन फिर, मुझे लगता है कि वे उस विशेष दिन बहुत खतरनाक हो सकते हैं। "

Tagged:

टी20 विश्व कप 2021 टीम इंडिया अफगानिस्तान गौतम गंभीर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.