Abu Dhabi T10: निकोलस पूरन की तूफानी पारी ने वारियर्स को दिलाई जीत, मैच में जड़े जमकर चौके-छक्के
Published - 31 Jan 2021, 07:09 AM

Table of Contents
अबु धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली है. जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है. पहले बल्लेबाजी करने उतरे नार्दन वारियर्स की तरफ से कप्तान पूरन और फैबियन एलन की शानदारी पारी के चलते 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में कामयाब रहे.
निकोलस पूरन की पारी ने वारियर्स को दिलाई शानदार जीत
137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स 7 विकेट के नुकसान 105 रन ही बना सकी. ऐसे में वारियर्स ने इस मुकाबले पर 32 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच को जीतने में सबसे बड़ा योगदान निकोलस पूरन का रहा. हालांकि शुरू में वारियर्स की स्थिति मुकाबले में बेहद खराब रही, क्योंकि सिमंस पारी की शुरूआत से पहले ही पवेलियन लौट गए.
सिमंस के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पूरन ने तूफानी पारी से तहलका मचा दिया. उनकी पारी ने कुछ ही देर में मैच का पूरा सीन ही पलटकर रख दिया. उनके बल्ले से रनों की ताबड़तोड़ बरसात ने दर्शकों के साथ विरोधी टीम को भी हैरान कर दिया.
निकोलस पूरन ने खेली आक्रामक पारी
निकोलस पूरन ने अपनी पारी की शुरूआत करते हुए आतिशी पारी खेली. महज 21 गेंदों पर उन्होंने 54 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. उनकी इस तूफआनी पारी ने 137 रन का लक्ष्य देने में बड़ी भूमिका निभाई.
पूरन के अलावा वारियर्स के तरफ से रोवमैन पॉवेल ने भी अच्छी पार खेली. 8 गेंदों का सामना करते हुए उन्होने 2 लंबे छक्के और 2 चौके की शानदार मदद से 24 रन बनाए. जबकि फैबियन एलेन ने 10 गेंद पर 28 रन ठोक डाले.
निकोलस की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों ने भी की शानदार गेंदबाजी
निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों ने जहां रन बनाकर लंबा लक्ष्य देने में अच्छी भूमिका निभाई, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के जबरदस्त गेंदबाज ने नार्दन वारियर्स की जीत में बड़ा योगदान रहा. 2 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 रन देकर दिल्ली बुल्स के 3 विकेट झटक लिए.
दिल्ली बुल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा ने ही लंबी पारी खेली.उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके और 4 शानदार छक्के जड़ते हुए 36 रन बनाए. इसके अलावा बुल्स का एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था, जो मुकाबले में अच्छी पारी खेलने में कामयाब रहा हो.
Tagged:
निकोलस पूरन अबु धाबी टी10