पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, कहा महामुकाबले में आसानी से जीत सकता है भारत
Published - 09 Oct 2021, 10:02 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2021 नजदीक है और उससे पहले इस पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. अपने ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान (Pakistan Team) से लोहा लेगी. इस मैच को लेकर बीते कुछ दिनों से क्रिकेट एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय दे रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने टी20 विश्व कप में भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया था. लेकिन, अब पूर्व सीमर आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद पाक टीम को भी अच्छा ना लगे.
भारत को लेकर पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल इन देशों के बीच होने वाले मुकाबले का हर किसी को इंतजार रहता है. ऐसे में दोनों देशों के फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम जीत के साथ के साथ आगे बढे. इसी बीच पाक के पूर्व सीमर का कहना है कि, यदि भारत अपनी ताकत के मुताबिक सामान्य खेल भी खेलता है तो वह यकीनन वो पाकिस्तान टीम को पीट देगा. इन दोनों टीमों का आमना-सामना टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में 24 अक्टूबर को होगा.
इन दोनों टीमों के बीच होने वाली मुकाबले का इंतजार पूरे उपमहाद्वीप को है. इसी बीच आकिब जावेद ने एक यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कि भारतीय टीम (Team India) के सामने पाकिस्तान के लिए किसी भी तरह का चांस नहीं है. भारत में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान को हराने के लिए भारत को अपने "चरम' पर पहुंचने की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें सिर्फ अपना सामान्य खेल खेलना है.
भारत के पास है कई महान खिलाड़ी
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए आकिब ने ये भी कहा कि, यदि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे दिन विशेष पर अपनी सर्वश्रेष्ठ से भी बेहतर क्रिकेट खेलनी होगी. ऐसे में तो फिलहाल टीम इंडिया ही दावेदार दिखाई दे रही है. जावेद यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि, भारत के पास विराट, रोहित, हार्दिक और केएल राहुल के तौर पर कई मैच विनर हैं. बुमराह एक शानदार गेंदबाज है. अगर आप भारत को एक समग्र ईकाई के रूप में देखते हैं, तो पाते हैं कि वह विश्व कप जीतने का दावेदार है.
आकिब जावेद ने भारतीय टीम (Team India) को लेकर आगे कहा कि, अगर पाकिस्तान टीम इंडिया को हराना चाहता है तो उसे अपनी टीम में भी कुछ बदलाव करने होंगे. उन्होंने ये बात भी कही कि, भारत दावेदार है लेकिन यह एक ऐसा खेल है जहां दिन विशेष पर चीजें बहुत ही तेजी से बदलती हैं. यदि पाकिस्तान को जीतना है, तो उसे कुछ बदलाव करने होंगे. और फखर जमां को जरूर टीम में लिया जाना चाहिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी कुछ निश्चित टीमों के खिलाफ हमेशा बेहतर करते हैं.
Tagged:
अब्दुल रज्जाक रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021