IPL 2022: Aakash Chopra ने RCB की रिटेन वाली लिस्ट में चुने ये 4 खिलाड़ी, इस बेहतरीन ऑलराउंडर को किया बाहर

Published - 25 Nov 2021, 07:57 AM

Aakash chopra selected 4 players for RCB-IPL 2022

आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) की शुरूआत से पहले मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन, उससे पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची सौंपने की अवधि नजदीक आ चुकी है. ऐसे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी (RCB) के लिए किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की भविष्यवाणी की है वो भी आपको बताएंगे. लेकिन, उन्होंने उस ऑलराउंडर को नजरअंदाज कर दिया है जिसने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए जमकर रन बनाए थे.

अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाजियां

IPL 2022

दरअसल सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए सिर्फ 30 नवंबर तक का समय है. एक फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी से पहले ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसकी राशि टीम के पर्स से काट ली जाएगी. ये चीजें टीम की ओर से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर निर्भर करेगी. आईपीएल 2022 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की समय सीमा से करीब एक हफ्ते पहले द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके (CSK) में ही रहेंगे.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही खेलेंगे. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स (PKBS) की टीम को छोड़ देंगे. इन सभी खबरों के बीच क्रिकेट एक्सपर्ट भी लगातार अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. आरसीबी (RCB) सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीम में आती है. ऐसे में फैंस के मन भी रिटेन खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल हैं. फिलहाल आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी कुछ नाम सुझाए हैं.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की पूर्व क्रिकेटर ने कही बात

RCB has been able to retain these 4 players - Aakash

विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) भी सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. अब टीम की नजर रिटेन वाली लिस्ट में किन खिलाड़ियों पर होगी उसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूट्यूब चैनल पर बताया है. उन्होंने एक तरफ पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली को रिटेन की लिस्ट में शामिल किया है. तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम में बरकरार नहीं रखने की बात कही है. इस बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

"विराट कोहली और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मेरी पहली दो पसंद होंगे. अगर मेरे हाथ में दो और हैं तो मैं मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडिक्कल के लिए प्रयास करूंगा. ये मेरे 4 रिटेन खिलाड़ी होंगे. मैं इन चारों के बारे में निश्चित तौर पर सोचूंगा. वाकई मैं हर्षल के बारे में भी सोच सकता हूं. सिराज या हर्षल."

मैक्सवेल क्यों नहीं किए जा सकते रिटेन

Aakash Chopra-glenn maxwell

आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ये भी कहा,

"आप ग्लेन मैक्सवेल के बारे में सोच रहे होंगे कि मैं उन्हें रिटेन क्यों नहीं करना चाहता. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे पास 100 प्रतिशत आत्मविश्वास नहीं है. वह बहुत अच्छा कर रहा है, लेकिन, मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करना जारी रखेगा या नहीं. इसलिए, मैं वह मौका नहीं लेना चाहता."

Tagged:

IPL 2022 Virat Kohli Glenn Maxwell RCB aakash chopra Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.