5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला लेकिन शायद ही आपको होगा पता
Published - 21 May 2020, 05:16 AM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिसका कद विश्व क्रिकेट में बहुत ही बड़ा रहा है. एक समय ऐसा हुआ करता था, जब खेल प्रेमियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा यह कहा जाता था, कि अगर धोनी मिट्टी को भी हाथ लगायेंगे तो वह सोना बन जाएंगी.
एमएस धोनी की कप्तानी में काफी सारे खिलाड़ियों को अपना करियर बनाने का मौका मिला. रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार धोनी की कप्तानी की ही देन है.
टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ आदि बड़े नाम खेले और आईपीएल में भी काफी दिग्गज खिलाड़ियों को धोनी के नेतृत्व में खेलना का मौका मिला.
आज इस लेख के जरिये हम आपको दुनिया के उन पांच दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है लेकिन शायद आपको यह बात नहीं पता होगी.
आइए डालते है, एक नजर ही 5 खिलाड़ियों के नाम पर :
~ अजित अगरकर
इस सूची में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक रहे अजित अगरकर का आता है. जी हां, बहुत ही कम खेल प्रेमियों को यह बात पता होगी, लेकिन अजित अगरकर ने भी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में क्रिकेट खेला है.
साल 2006 में अंतिम टेस्ट और साल 2007 में देश के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय खेलने वाले अजित अगरकर ने एमएस धोनी की कप्तानी ने भारत के लिए तीन ट्वेंटी-20 मैच खेले. यह तीनों ट्वेंटी-20 मैच अजित अगरकर ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप के दौरान खेले थे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अजित अगरकर ने कुल तीन टी20 मैच खेले और वह इस दौरान मात्र एक विकेट लेने में सफल रहे. वनडे, टेस्ट और आईपीएल में अगरकर को कभी भी धोनी की अगुवाई में खेलना का अवसर नहीं मिल सका.
~ स्टीव स्मिथ
जी हां, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से स्टीवन स्मिथ का नाम भी इस सूची में शुमार है. स्टीव स्मिथ भी उन खुशकिस्मत खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना का गौरव हासिल किया है.
स्टीव स्मिथ साल 2016 के आईपीएल के दौरान एमएस धोनी के नेतृत्व में खेले थे. साल 2016 में स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट टीम का हिस्सा थे और उस समय टीम फ्रेंचाइजी ने धोनी को टीम का कप्तान बनाया था.
पूरे सत्र में स्टीवन स्मिथ ने कुल 8 मैच खेले थे और वह 45 की औसत और 153.40 के स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान स्मिथ के बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला था. साल 2017 के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी, स्टीव स्मिथ की अगुवाई में खेलते नजर आये थे.
~ स्कॉट स्टायरिस
इस सूची में सबसे अगला नाम न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस का आता है. शायद ही बहुत कम लोग इस बात को जानते होगे, लेकिन स्कॉट स्टायरिस ने भी एमएस धोनी की कप्तानी में खेला है.
साल 2011 के आईपीएल में स्कॉट स्टायरिस ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से दो मैच खेले थे और इस दौरान उनको महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना का मौका मिला था. हालाँकि इन दोनों मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायें थे और दो मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन आये थे.
स्कॉट स्टायरिस भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका भी काफी बड़ा नाम रहा. स्टायरिस ने अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ 12 मैच खेले.
~ वसीम जाफर
इस सूची में अगला नाम टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का आता है. बहुत ही लोगों को यह बात पता होगा कि लेकिन वसीम जाफर ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत के लिए खेला है.
साल 2000 में सौरव गांगुली की अगुवाई में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले वसीम जाफर ने एमएस धोनी की कप्तानी में एक टेस्ट मैच खेला है. यह एकलौता टेस्ट जाफर ने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था. साल 2008 में जब दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर आई थी, तब अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान थे.
मगर तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके थे और उपकप्तान धोनी की कप्तानी करने का मौका मिला. यह मैच कानपुर में खेला गया था और वसीम जाफर ने इस मैच की पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 25 रन बनाये थे. भारत में यह टेस्ट आठ विकेट से जीता था. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह पहला ही टेस्ट मैच था.
~ एंड्रू फ्लिंटॉफ
इस सूची में सबसे पहला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ का आता है. लंबे समय तक विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले एंड्रू फ्लिंटॉफ भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी कमाल दिखा चुके है और बहुत ही कम लोग शायद इस बात से परिचित भी है.
साल 2009 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एंड्रू फ्लिंटॉफ को 7.55 करोड़ रूपये देकर खरीदा था और पूरे सत्र में फ्लिंटॉफ ने कुल तीन मैच खेले थे. इस दौरान एंड्रू फ्लिंटॉफ 117 के स्ट्राइक रेट के साथ 62 रन बनाने में सफल हुए थे, जबकि बतौर गेंदबाज उनके खाते में सिर्फ दो विकेट आई थी.
बाद में चोट के चलते फ्लिंटॉफ को पूरे सत्र से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद उन्हें कभी आगे आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिल सका. एंड्रू फ्लिंटॉफ के द्वारा खेले गये इन तीन मैचों में दो मैच चेन्नई को हार का मुंह का देखना पड़ा था.
Tagged:
स्टीव स्मिथ वसीम जाफर स्कॉट स्टायरिस अजित अगरकर महेंद्र सिंह धोनी