यूएई में IPL का आयोजन होने पर दोबारा फॉर्म में लौट सकते हैं यह 5 खिलाड़ी, शुरुआती मैचों में हुए फेल

Published - 27 May 2021, 02:21 PM

hadik and kishan

कुछ दिनों पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को कोरोना की वजह से स्थगित कर देना पड़ा. लीग के सिर्फ 29 मैच ही खेले जा सके थे. अब लीग के बचे हुए मैच कब खेले जाएंगे कुछ पता नहीं है. वैसे जितने भी मैच खेले गए, रोमांचक ही रहे.

दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा मैच जीतकर अंक तालिका में पहले और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे कम मैच जीत के साथ अंतिम स्थान पर मौजूद है. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने वैसे तो अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी तक तो थोड़े नाकाम रहे हैं, लेकिन बाकी के बचे हुए मैच खेले जाने पर वो फिर से अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं.

ये पांच IPL खिलाड़ी लौट सकते हैं अपनी फॉर्म में

1. डेविड वार्नर (David Warner)

David-Warner IPL

आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के लिए 14वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है. पहले छह मैचों में टीम की कमान सम्भालने के साथ ही उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत नसीब हुई थी. यहाँ तक कि वो खुद सिर्फ 2 अर्धशतकों के साथ 193 रन ही बना सके.

हैदराबाद की फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन से इतनी नाखुश हुई की कप्तानी के पद से ही हटा दिया गया. जबकि पिछले छह सीजन से इस खिलाड़ी के बल्ले से 500 से ज्यादा ही रन निकले हैं ऐसे में जब आईपीएल के बचे हुए मैच फिर से शुरू होंगे तो हो सकता है की अच्छे से तैयारी करने के बाद वार्नर फिर से लय हासिल कर लें.

2. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

saha

सनराइजर्स हैदराबाद के ही विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए भी यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उन्हें जिन दो मैचों में मौका मिला, वो सिर्फ 8 रन ही बना सके. वहीं पिछले सत्र में सिर्फ चार मैचों में ही 214 रन बनाए थे साहा ने. पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी इस साल की बल्लेबाजी प्रबंधन को नाकाबिले बर्दाश्त रही.

उन्हें इस खिलाड़ी से IPL के पिछले साल वाले प्रदर्शन की ही उम्मीद रही होगी. शायद यही वजह रही कि टीम सात मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज कर सकी. अब जब आईपीएल के दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है तब फैंस को भी उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद कर रहे होंगे.

3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या

87 IPL मैचों में 42 विकेट और 1400 से ज्यादा रन बना चुके हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. साल डर साल वो खुद को बेहतर बनाते जा रहे हैं. लेकिन, आईपीएल के 14वें सीजन में वो अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. 7 मैचों में 16 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 52 रन, ये हार्दिक का स्टाइल नहीं है.

यही नहीं अपने आलराउंडर शैली के लिए पहचाने जाने वाले पांड्या पिछले दो साल से टीम के लिए गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में टीम के लिए वो भार ना बन जाएं. इससे पहले ही उन्हें फिर से फॉर्म में वापसी करनी ही होगी. यही नहीं फैंस को उनसे उम्मीद भी बहुत लगी होगी.

4. यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra Chahal

IPL 2020 में 21 विकेट के साथ ही पिछले सात साल से हर बार 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इस सत्र में 7 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही टीम के लिए झटके हैं. भले ही बैंगलोर की टीम ने लगातार जीत दर्ज की हों.

लेकिन, लंबे समय से टीम के मुख्य गेंदबाजों में रहे चहल अभी तक कमाल दिखने में पूरी तरह से नाकाम ही रहे हैं. जब सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे तब उनकी बलखाती गेंदों की टीम को बहुत जरुरत पड़ने वाली है. उम्मीद करते हैं की यूएई में वो अपनी फॉर्म में वापसी कर लें और टीम के लिए नियमित अंतराल पर विकेट झटक सकें.

5. ईशान किशन (Ishan Kishan)

kishan

IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन ने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 516 रन बनाए थे. यही नहीं सीजन में 30 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. बैंगलोर के खिलाफ तो उनकी 99 रन की पारी को कौन भूल सकता है. यहां तक कि उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था.

इस सीजन में तो जैसे उनके बल्ले को जंग सी लग गई है. इसीलिए तो पांच मैचों में वो सिर्फ 73 रन ही बना सके हैं. शैली से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले किशन को IPL के बाकी मैचों के शुरू होने से पहले ही अपनी फॉर्म को फिर से पाना होगा. उनसे यह उम्मीद ना सिर्फ टीम की होगी बल्कि फैंस को भी होगी.

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 हार्दिक पांड्या डेविड वार्नर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यजुवेंद्र चहल ईशान किशन मुंबई इंडियंस रिद्धिमान साहा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.