यह 5 खिलाड़ी है दुनिया के सबसे आलसी क्रिकेटर, अपनी सुस्ती से टीम का करते हैं बेड़ा गर्क, भारत का स्टार खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricketer) में फिल्डिंग को एक महत्वपूर्ण आयाम माना जाता है। मैदान पर टीम की जीत के लिए फुर्तीले खिलाड़ी जमकर मेहनत करते है। कई बार देखा जाता है कि गेंद को बाउंड्री लाईन से बचाने के चक्कर में फिल्डर्स खून से लथपत हो जाते है। वहीं कई बार तो देखा जाता है कि बीच मैदान पर खिलाड़ियों की हड्डी टूट जाती है।

जब विश्व के सबसे बेस्ट फिल्डर्स की बात आती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स का पाया जाएगा। वहीं उनके बाद भी युवराज सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी इस सूची में पाए जाएंगे। वहीं आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो मैदान पर हमेशा आलसी होकर फिल्डिंग करते है। कभी-कभी तो गेंद इन खिलाड़ियों के बराबर से निकल जा चुकी हैं और इन्हें हिलने का मौका तक नहीं मिला है।

क्रिस गेल

happy birthday chris gayle, Happy Birthday Chris Gayle: 41 के हुए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, विराट समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई - happy birthday chris gayle​ virat kohli to yuvraj singh

युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को क्रिकेट (Cricketer) की दुनिया में हर कोई जानता है। गेल लंबे छक्के मारने और पारी को तेज तर्रार तरीके से खत्म करने के लिए माहिर माने जाते थे। हालांकि, खेल फिलहाल क्रिकेट से दूर है उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, वह इस साल आईपीएल का हिस्सा भी नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। चोकों छक्कों से बात करने वाला यह खिलाड़ी मैदान पर एक 2 रन लेने के लिए काफी कम बार ही दौड़ता नजर आता है। दूसरी तरफ से फील्डिंग के दौरान भी सुस्त नजर आते हैं। यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में केवल छक्केृचौके से ही बात करना जानता है। वहीं बात जब फिल्डिंग की आती है तो यह और भी ज्यादा ढ़ीला हो जाता है।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse