यह 5 खिलाड़ी है दुनिया के सबसे आलसी क्रिकेटर, अपनी सुस्ती से टीम का करते हैं बेड़ा गर्क, भारत का स्टार खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
Published - 30 Jan 2023, 08:43 AM

Table of Contents
इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricketer) में फिल्डिंग को एक महत्वपूर्ण आयाम माना जाता है। मैदान पर टीम की जीत के लिए फुर्तीले खिलाड़ी जमकर मेहनत करते है। कई बार देखा जाता है कि गेंद को बाउंड्री लाईन से बचाने के चक्कर में फिल्डर्स खून से लथपत हो जाते है। वहीं कई बार तो देखा जाता है कि बीच मैदान पर खिलाड़ियों की हड्डी टूट जाती है।
जब विश्व के सबसे बेस्ट फिल्डर्स की बात आती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स का पाया जाएगा। वहीं उनके बाद भी युवराज सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी इस सूची में पाए जाएंगे। वहीं आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो मैदान पर हमेशा आलसी होकर फिल्डिंग करते है। कभी-कभी तो गेंद इन खिलाड़ियों के बराबर से निकल जा चुकी हैं और इन्हें हिलने का मौका तक नहीं मिला है।
क्रिस गेल
युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को क्रिकेट (Cricketer) की दुनिया में हर कोई जानता है। गेल लंबे छक्के मारने और पारी को तेज तर्रार तरीके से खत्म करने के लिए माहिर माने जाते थे। हालांकि, खेल फिलहाल क्रिकेट से दूर है उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, वह इस साल आईपीएल का हिस्सा भी नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। चोकों छक्कों से बात करने वाला यह खिलाड़ी मैदान पर एक 2 रन लेने के लिए काफी कम बार ही दौड़ता नजर आता है। दूसरी तरफ से फील्डिंग के दौरान भी सुस्त नजर आते हैं। यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में केवल छक्केृचौके से ही बात करना जानता है। वहीं बात जब फिल्डिंग की आती है तो यह और भी ज्यादा ढ़ीला हो जाता है।
रोहित शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी (Cricketer) का लौहा मनवा चुका यह खिलाड़ी क्रिकेट जगत में आलसी खिलाडियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। उन्होंन बेशक तीन दोहरे शतक जड़ रखे है। लेकिन, जब रोहित मैदान पर फिल्डिंग करने आते है तो काफी सुस्त और लचीले दिखाई पड़ते है।
यह खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। रोहित को देख कर विपक्षी गेंदबाज भी कांपने लगते है। लेकिन, कई बार क्रीज पर देखा जाता है कि वह सुस्ती के कारण रन आउट हो जाते है। हाल ही मैं तो रोहित टॉस जीतवने के बाद यहां तक भी भूल गए कि उन्हें बैटिंग लेनी है या बॉलिंग।
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक लंबे वक्त पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सन्यास वे चुके हैं। लेकिन, इस खिलाड़ी (Cricketer) की भी गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है जो मैदान पर भारी-भरकम शरीर के साथ सुस्त नजर आते थे। वहीं इनका भी कुछ गेल के जैसा ही था। वह भी मैदान पर दो रन नहीं ले पाते थे।
या तो रन आउट हो जाते थे या फिर कैच आउट।वह क्रिकेट खेलने के दौरान अक्सर रन आउट होकर पवेलियन लौटते थे। इंजमाम अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 40 बार रन आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थे। यह क्रिकेटर फील्डिंग के दौरान भी काफी सुस्त स्वभाव के नजर आते थे।
मुनाफ पटेल
2011 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह मुनाफ पटेल अपने सदी के सबसे आलसी क्रिकेटरो में शुमार थे। उन्होंने बेशक टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका अदा की हो लेकिन, उनकी भी गिनती सुस्त फिल्डरो में हुआ करती है। वह अक्सर क्रिकेट प्रेमियों के गुस्से का शिकार होते थे। इनकी गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जो मैदान पर काफी धीमे रहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है लेकिन, वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान मैदान पर काफी सुस्त ही नजर आए।
सरफराज अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान रहे सरफराज अहमद एक विकेटकीपर बल्लेबाज (Cricketer) है। वह बल्ले से तो पाकिस्तान की टीम के लिए कमाल करते हैं। लेकिन, सरफराज मैदान पर अपनी आलसी पन के कारण अक्सर फैंस की निगाहों में चढ़े रहते हैं। कई बारी तो उन्हें मैदान पर विकेट के पीछे उबासी लेते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है।
Tagged:
Sarfaraz Khan Cricketer chris gayle munaf patel Rohit Sharma