डिविलियर्स के वो 4 झूठ जिसको लोग मानते हैं सच

Published - 23 Jun 2018, 11:39 AM

खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स एक ऐसी शख्सियत जिसने क्रिकेट के मायने ही बदल दिए और जब वह मैदान में आता तो गेंदबाज को यह समझ नहीं आता की वह गेंद किस ओर फेंके. जी हां मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने क्रिकेट जगत को एक अलग अंदाज और स्टाइल दी जिसने उनको दुनिया भर में ख्याति दिलाई. डिविलियर्स क्रिकेट के एममात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो कलाबाजी करते हुए बल्लेबाजी करते हैं और ऑफ़ साइड की गेंद को लेग पर भेज देते हैं.

तो वहीं एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया जिसके बाद हर तरफ मातम सा छा गया. आज हम आपको डिविलियर्स की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो अफवाह मात्र हैं, लेकिन लोग उनको सच मानते हैं.

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: Zee news

जी हां मैदान में तूफ़ान उठा देने वाला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. इस खबर के समाने आने के बाद सोशल मीडिया पर एबी को लेकर उनके फैंस अपनी निराशा जाहिर करते नजर आये. एक बार फिर एबी एबी की गूंज सुनाई दी जिसने यह दर्शाया की एबी भले ही साऊथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं लेकिन उनका अंदाज भारतियों को ख़ासा पसंद आता है. आईपीएल की वजह से एबी की भारत में जबरदस्त फैन फ़ॉलोइंग थी जिसने उनके रिटायरमेंट की खबर से हर किसी को निराश कर दिया. तो वहीं डिविलियर्स से जुडी कुछ ऐसी खबरें भी वायरल हो रही थीं जो महज एक अफवाह हैं.

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: India Today

जी हां साल 2016 में एबी डिविलियर्स ने "दा ऑटोबायोग्राफी" नाम से अपनी एक बुक लांच की थी जिसमे उन्होंने अपनी लाइफ से जुडी ख़ास बातें शेयर की. इस बुक में डिविलियर्स ने उन बातों का जिक्र किया था जो महज एक अफवाह हैं और उसमे बिलकुल भी सच्चाई नहीं है.

पहला झूठ :

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: Rediff

एबी डिविलियर्स एक हॉकी प्लेयर भी रहे हैं और उन्होंने अफ्रीका के लिए नैशनल हॉकी खेला है. हालांकि इस बात का जिक्र करते हुए एबी ने बुक में लिखा है कि, यह झूठ है और उन्हें कभी भी अफ्रीका टीम के लिए सेलेक्ट ही नहीं किया गया.

दूसरा झूठ

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: CrickTracker

एबी को लेकर ऐसी अफवाह भी है कि, वह अफ्रीका की तरफ से फुटबॉल भी खेल चुके हैं. लेकिन यह भी एक झूठ है जिसका जिक्र उन्होंने अपनी किताब में किया था. डिविलियर्स कभी भी फ़ुटबाल नहीं खेले हैं. एबी ने अपनी बुक में लिखा की यह बिलकुल गलत है और इसको ख़ारिज किया.

तीसरी अफवाह

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: Zee news

फुटबाल और हॉकी के बाद ऐसा भी कहा जाता रहा है कि, डिविलियर्स अंडर-19 टीम के लिए रग्बी के कप्तान भी रहे हैं. इसपर भी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि, वह कभी रग्बी खेले ही नहीं हैं.

चौथी अफवाह

4 Unknown facts of Ab De villiers cricket life
Credit: Rediff

ऐसा भी कहा जाता है कि, डिविलियर्स ने नेशनल टीम के लिए बैडमिन्टन भी खेला है. यह खबर भी पूरी तरह से एक अफवाह मात्र है और वह एक क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी ही हैं.

कई रिपोर्ट्स में इस बुक का जिक्र करते हुए डिविलियर्स के असल सच को बयान किया गया है. आईनेक्स्ट की खबर में भी इस बुक का जिक्र हुआ है जिसमे सारी सच्चाई लिखी है.

Tagged:

क्रिकेट एबी डिविलियर्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.