Pakistan Team-Nawaz
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी T20 विश्वकप 2021 को पूरे पांच साल बाद खेला जा रहा है। अब बस एक महीने बाद इसकी शुरुआत यूएई (UAE) में हो जाएगी। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2016 में खेला गया था, जब वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वैसे बता दें कि इस बार ग्रुप चरणों के लिए 12 टीमें मुकाबला करेंगी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों ने टी20 विश्व कप के लीग चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि शेष चार टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के क्वालीफायर में जगह बनानी होगी। हैरानी की बात यह है कि श्रीलंका और बांग्लादेश लीग चरण में जगह नहीं बना पाए और उन्हें क्वालीफायर में रखा गया है। ऐसे में आज हम उन टीमों की बात करेंगे, जो ICC T20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी।

ये चार टीमें T20 विश्वकप के सेमी फाइनल में नहीं कर सकेंगी प्रवेश

4. ऑस्ट्रेलिया

australia

ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से विश्व क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है, हंलाकि अभी वो अपनी जबर्दस्त फॉर्म में नहीं हैं। वैसे भी टेस्ट और वनडे की सबसे बेहतर टीम टी 20 क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हो सकी है। बावजूद इसके टीम के पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 में बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया है। सिर्फ 2010 में ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी।

T20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का हालिया फॉर्म प्रभावशाली नहीं रहा है क्योंकि वे वेस्टइंडीज में T20 श्रृंखला 4-1 से हार गए थे और बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला हार गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के एक मजबूत समूह में रखा गया है। ऐसे में उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल काम है।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse