बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में मुंह के बल गिरेगी टीम इंडिया?, 3 सबसे बड़े मैच विनर है टीम से बाहर

Published - 29 Nov 2022, 02:27 PM

Team india - T20 World Cup 2022 - Bhuvneshwar Kumar

IND vs BAN: न्यूजीलैंड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश का दौरा 4 दिसम्बर से शुरू होने वाला है. जहां भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ-साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगा. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन कई खिलाड़ी का नाम लिस्ट से नदारद भी रहा है.

ऐसे में टीम के लिए हालिया मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश के दौरे पर चयन ना किये जाना समझ से परे है. आज हम बात करते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज में मौका ना दिया जाना भारतीय टीम को काफी भारी पड़ सकता है.

1. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम क्रिकेट के इस समय सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है. सूर्या ने पिछले कई मुकाबलों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जमाने वाले सूर्यकुमार वनडे फॉर्मेट में भी 15 मैचों में दो अर्धशतक जमाये है.

सूर्यकुमार ने हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन बनाये थे. सूर्या ने 15 मैचों में 34 .36 के औसत से 378 रन बनाए है. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में उनकी फॉर्म को देखते हुए उनको बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ़ ना खिलाना टीम के लिए एक नुकसान वाला फैसला साबित हो सकता है.

2. हार्दिक पांड्या

IND vs BAN

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कई मुकाबलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आये है. न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. इस से पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. हार्दिक बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी टीम के लिए काफी फायदेमंद नजर आते है.

हार्दिक ने पिछले वनडे मैच में 55 गेंदों में 77 रन की पारी खेली थी. इसके साथ टी20 फॉर्मेट में भी हार्दिक का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) के दल पर अगर नज़र तो आलराउंडर के तौर पर टीम में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन किया गया लेकिन पांड्या की फॉर्म को देखते हुए वनडे सीरीज में उनको ना चुने जाना टीम के लिए घटे का सौदा साबित हो सकता है.

3. संजू सैमसन

Team India - Sanju Samson - T20 World Cup

भारतीय टीम के लिए लम्बे समय से टीम में अपनी जगह को लेकर काफी संघर्ष कर रहे संजू सैमसन के साथ एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ-साथ केएल राहुल भी मौजूद है. तीनों ही बल्लेबाज़ो की फॉर्म इस समय चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में संजू को टीम में मौका ना दिए जाना सीरीज के नतीजे को भी प्रभावित कर सकता है.

संजू ने इंडिया के लिए अभी तक 11 वनडे मैच खेले जिसमें 66 से बेहतरीन औसत से उन्होंने 330 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाये है. वही संजू की टी20 फॉर्म को भी ध्यान में रखे तो पिछली पांच पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ तीन बार 30 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में संजू को टीम में ना चुने जाने पर वनडे सीरीज (IND vs BAN) में भारत का मिडिल आर्डर थोडा कमजोर नज़र आता है.

Tagged:

IND vs BAN hardik pandya Suryakumar Yadav Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.