3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड की खिलाफ टेस्ट सीरीज में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

Published - 13 Mar 2024, 06:51 AM

IND vs NZ: पहले टेस्ट में कौन लेगा विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह, गौतम गंभीर ने बताया नाम

17 नवम्बर से न्यूजीलैंड की टीम भारतीय जमीन पर 3 टी20 मुकाबले के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेलने के लिए आने वाली है। बता दें कि इस पहले टेस्ट मैच के लिए चयन समिति ने Virat Kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah और Mohammed Shami जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया है

अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है और श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में पहली बार मौका दिया गया है लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस चयनित टीम में से पहले टेस्ट में रोहित की जगह कौन ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं

यह तीन खिलाड़ी कर सकते हैं Rohit Sharma की जगह पारी की शुरुआत

1. शुभमन गिल

2020 दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पदार्पण करने वाले शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत भी की थी। बता दें कि उनका अंतिम मैच टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा। अभी तक उन्होंने कुल 8 टेस्ट खेले हैं और 414 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्हें रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है, इसलिए वो Rohit Sharma जी की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। बाकि उनका साथ देने के लिए मयंक अग्रवाल तो पहले से मौजूद ही हैं।

2. केएल राहुल

kl rahul india

सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक Rohit Sharma व केएल राहुल में से राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों की टीम का हिस्सा हैं। टीम को रोहित जैसे ही तेज व सधी पारी दे सकते हैं।

40 टेस्ट मैचों में 6 शतक व 12 अर्धशतक उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की गवाही देते हैं, साथ ही यह भी बता दें कि केएल राहुल ने टेस्ट मैचों में भी कई बार पारी की शुरुआत की है। साथ ही वर्तमान में मयंक अग्रवाल तो पहले से ही उनका साथ देने के लिए मौजूद हैं।

3. रिद्धिमान साहा

Team India- Wriddhiman Saha

अपने करियर में कुल 38 टेस्ट मच खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी Rohit Sharma की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने का जिम्मा उठा सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं हम सभी ने आईपीएल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भी भूमिका निभा चुके हैं।

वैसे तो यह विकेकीपर बल्लेबाज आमतौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जरुरत पड़ने पर पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। टेस्ट में उन्होंने 3 शतक व 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टीम इंडिया के लिए हमेशा ही उनकी पारी फायदेमंद रही है।

Kane Williamson ने अपने खिलाड़ियों के लिए ऐसी बात, | Ravi Shastri ने बताया क्यों विश्व क्रिकेट को चलाने के लिए आईपीएल का खेला जाना जरूरी है

Tagged:

Wriddhiman Saha kl rahul IND vs NZ shubman gill indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.