T20 World Cup 2022 में हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म! फ्लॉप प्रदर्शन से भारत का वर्ल्ड कप जीतने के सपना किया चूर-चूर

Published - 20 Nov 2022, 05:43 AM

Dinesh Karthik - T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 में हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म! फ्लॉप प्रदर्शन से भारत का वर्ल्ड कप जीतने के सपना किया चूर-चूर∼

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत की सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार ने एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद से ही कप्तान और कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की जा रही है.

वर्ल्ड कप में कोहली, सूर्यकुमार और अर्शदीप ने जहाँ शानदार प्रदर्शन के साथ सबका दिल जीत लिया तो वहीं कुछ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में ही फ्लॉप साबित रहे. ऐसे में आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप भी किया गया है और अब उम्मीद है की उनका टी20 करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है. आइये जानते है उन तीन खिलाड़ियों के बारे में…

1. दिनेश कार्तिक

T20 World Cup 2022

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का. वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत से ऊपर कार्तिक को प्लेइंग 11 मे मौका मिला था. वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में कार्तिक सस्ते में आउट हो गये और आगामी दो मुकाबलों में भी उनका यही हाल रहा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रनों की पारियां खेली.

उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा की उन्हें टीम से ही ड्राप करना पड़ा. वर्ल्ड कप 2022 में कार्तिक के बल्ले से 4 मुकाबलों में सिर्फ 14 रन ही निकले थे. उनका ये फ्लॉप प्रदर्शन देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में मौका नहीं दिया और आराम दिया गया. ऐसे में ये माना जा रहा है कि उनका टी-20 क्रिकेट करियर जल्द ही खत्म हो सकता है.

2. आर. अश्विन

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

इस लिस्ट में आर. अश्विन ने भी अपने खराब प्रदर्शन के चलते जगह बनाई है. टी20 फॉर्मेट में लम्बे समय के बाद टीम मे वापसी करने वाले अश्विन को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) स्क्वाड में शामिल करके काफी हैरानी भरा फैसला लिया था. उम्मीद की जा रही थी शायद आलोचकों को करारा जवाब देंगे लेकिन, इस पूरे टूर्नामेंट में अश्विन 8.15 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट ही ले पाए.

सेमीफाइनल मैच में तो अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्होंने दो ओवरों में 27 रन लुटा दिए थे. इतने खराब आंकड़े होने के कारण अश्विन को न्यूजीलैंड के दौरे पर भी टीम में जगह नहीं दी गई. ऐसे में अब इस बात की संभावनाएं तेज हो गई हैं कि उनकी इस फॉर्मेट से लगभग हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है.

3. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्हें टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया था. बता दें शमी इस खास मौके का फायदा नहीं उठा पाए और वो फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन लुटाकर 1 विकेट चटकाया था.

वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 रन देकर 1 विकेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन लुटाकर 1 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन पर 1 विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. काफी लम्बे समय बात शमी की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई थी लेकिन ऐसे में उनके फ्लॉप प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उनका टी-20 क्रिकेट करियर जल्द ही खत्म हो सकता है.

Tagged:

r ashwin mohammad shami T20 World Cup 2022 Dinesh Karthik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.