भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना इतना आसान नहीं होता है। क्योंकि टीम के चयनकर्ता पिछले कुछ समय से दिग्गज खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहें है। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के सपने टूटते जा रहें है, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इसी क्रम में हम बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो चुके हैं और वह टीम में वापसी का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन उन्हे टीम में मौका नहीं मिल रहा है। क्रिकेटर काफी लंबे समय से वापसी के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन उन्हे मौका नहीं मिल रहा हैं।
अंबाती रायडू
भारतीय स्टार क्रिकेटर अंबाती रायडू उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हे भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद वापसी के बाद मौका नहीं मिला। अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम से बाहर किया गया, जिसके बाद उन्हे वापसी करने का मौका नहीं मिला।
रायडू ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। लेकिन उन्हे टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला। रायडू जब टीम से बाहर किए गए थे। उस दौरान उनसे कुछ पारियों में खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। रायडू अभी तक वापसी की रह देख रहें है, लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई।
अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले, उन्होंने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 1694 रन और टी-20 मैचों में कुल 42 रन बनाए। अंबाती रायडू ने वनडे में 10 अर्धशतक और 3 शतक लगाए।