नई जर्सी में T20 World Cup में उतरेगी टीम इंडिया, 1983 से 2021 तक देखें कितनी बार बदली भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस

Published - 14 Oct 2021, 05:05 PM

Jerseys-Team India

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है और उससे पहले टीम इंडिया की जर्सी (Jerseys) में बदलाव हुआ है. इस विश्व कप में भारत के खिलाड़ी एक नई जर्सी के साथ उतरेंगे. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नए तेवर और नए कलेवर के साथ खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इस खास रिपोर्ट के जरिए जानते हैं 1983 से लेकर अब तक यानी 37 साल के इतिहास में कब-कब बदली टीम इंडिया ने अपनी जर्सी?

Jerseys

भारत ने अपनी पहला वर्ल्ड कप साल 1983 में जीता था. इस दौरान कपिल देव के नेतृत्व में लॉर्ड्स की धरती पर वेस्ट इंडीज को हराकर वनडे वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. खास बात तो यह है कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सफेद जर्सी पहनी थी.

साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी शुरूआत की थी और एक रंगीन जर्सी में नजर आई. इसके बाद सभी टीमों ने इस बदलाव को अपनाया और कलरफुल जर्सी में मैदान पर उतरना शुरू किया. 1985 में पहली बार भारत के खिलाड़ी भी रंगीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे. उस समय इसका रंग नीला और पीला था. उस समय जर्सी पर ना तो देश और न ही किसी खिलाड़ी का नाम लिखा हुआ था.

साल 1992 में पहली बार ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहंचे भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी (Jerseys) पर उनका नाम और देश का नाम लिखा था. इसी साल खेले गए वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ था जब सभी देशों के खिलाड़ी कलरफुल ड्रेस में उतरे थे. भारतीय प्लेयर्स की जर्सी इंडिगो कलर की थी और शोल्डर्स पर कलरफुल स्ट्राइप्स बनी हुई थी.

साल 1994 में न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया पीली और नीली जर्सी में उतरी थी. इसी साल श्रीलंका में सिंगर वर्ल्ड सीरीज आयोजित हुई थी. जिसमें टीम इंडिया एक फिर बदलाव के साथ उतरी. इस दौरान खिलाड़ी पीले और हल्के नीले रंग की ड्रेस में क्रिकेट मैदान पर खेलने उतरे थे.

साल 1996 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जिस जर्सी के साथ उतरी वो पीले और आसमानी रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आई. इस जर्सी में यलो रंग के कॉलर थे और व्हाइट और यलो रंग की सीधी पट्टियां थीं. इसके अलावा ड्रेस पर सतरंगी रंग के तीर जैसा बैंड प्रिंट था.

साल 1998 में एक बार फिर से भारती की जर्सी (Jerseys) बदलाव नजर आया. इस दौरान भारतीय टीम हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर के लोअर्स में दिखाई मैदान पर उतरी थी. टी-शर्ट की दोनों बाजुओं पर तिरंगे की भी छाप थी.

साल 1999 में खेले गए वर्ल्ड कप में दोबारा से भारत के खिलाड़ी की जर्सी में कुछ बदलाव दिखा. इस दौरान जिस ड्रेस के साथ भारतीय खिलाड़ी उतरे उसमें बीसीसीआई का लोगो भी था.

साल 2003 में आयोजित हुए वर्ल्ड में टीम इंडिया की जर्सी पूरी तरह से बदल चुकी थी. यानी कि पहले से बहुत ही स्टाइलिश और बेहतरीन दिखने लगी थी. जर्सी के दोनों साइड ब्लैक रंग की मोटी पट्टियां बनाई गई थीं. तिरंगे के ब्रश प्रिंट ने इसमें एक नया आकर्षण डाल दिया था. साथ ही इस प्रिंट के बीच में इंडिया लिखा था.

साल 2004 में टीम इंडिया की जर्सी पर तिरंगे को पेंट ब्रश स्ट्रोक के साथ टीम के स्पॉन्सर 'सहारा' का भी नाम लिखा जाने लगा था.

साल 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत की जर्सी (Jerseys) को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने का प्रयास किया था. इस दौरान तिरंगे को बीच से हटाकर उसे थोड़ा ऊपर प्रिंट किया था. साथ ही ड्रेस में से काली पट्टियां हटा दी गईं. INDIA को भी नए फॉन्ट के साथ ड्रेस पर उतारा गया था.

साल 2009 में एक बार फिर न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले भारत के खिलाड़ियों की ड्रेस में बदलाव किया गया. इसके बाद जर्सी में हल्के नीले रंग की जगह गहरे नीले रंग को चुना गया.

साल 2011 में बदली गई जर्सी भी भारत के लिए लकी साबित हुई. 28 साल बाद भारत ने दूसरा वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस बार जर्सी का कलर डार्क और लाइट ब्लू के बीच का था और तिरंगा स्ट्राइप्स दोनों साइड थीं. वहीं इंडिया को ऑरेंज कलर में लिखा गया था.

2015 के वर्ल्ड कप में जर्सी बदली और इस पर तिरंगा नहीं था. प्लेन ब्लू टीशर्ट पर फ्रंट में स्पॉन्सर और टीम का नाम लिखा था. इसके अलावा ट्रैक पैंट्स की पॉकेट में ओरेंज कलर की लाइनिंग थी.

साल 2017 में टीम इंडिया को ओपो के तौर पर नया स्पॉन्सर मिला. इस जर्सी (Jerseys) के बीच में और बाजूओं पर स्पॉन्सर का नाम लिखा हुआ था.

साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई. टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ नीली जर्सी के बजाय नारंगी रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी.

इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी फिर से नई जर्सी में उतरे. इस जर्सी पर MPL भी लिखा हुआ था.

यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट टीम फिर से नई जर्सी पहने हुई दिखाई देगी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर नई जर्सी में भारत के धुरंधरों की तस्वीर साधा की है. ये जर्सी पहले की तरह ही MVL Sports की ओर से लॉन्च की गई है. बोर्ड ने लिखा है कि, पेश है Billion Cheers Jersey! बता दें कि इसका पैटर्न प्रशंसकों के अरबों चीयर्स से प्रेरित है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली कपिल देव टी20 वर्ल्ड कप 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.