बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानिए किस वजह से मिला ईनाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Cricket: बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए इस खिलाड़ी ने जीता था प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार, जानिए किस वजह से मिला ईनाम

Cricket: क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा बोलबाला बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों का होता है. बल्लेबाजी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को मैच जीताते हैं तो वहीं गेंदबाज अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम पर कहर ढाते हुए मैच जीतते हैं. यही वजह है कि बल्लेबाज या फिर गेंदबाज ही अक्सर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतता है.  लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसने बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.

1986 में वेस्टइंडीज-पाकिस्तान का वो मैच

Gus Logie Gus Logie

बिना बैटिंग और बॉलिंग किए जिस खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था वे हैं वेस्टइंडीज के गुस लोगी (Gus Logie). 1986 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 143 पर सिमट गई. कर्टनी वॉल्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज ने 34 ओवर में ही गॉर्डन ग्रीनिज के 74 और डेसमंड हेन्स के 59 रन की बदौलत 144 का लक्ष्य हासिल कर लिया और पाक को 9 विकेट से हराया. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच मिला गुस लोगी को. इस खिलाड़ी ने 3 कैच लपकने के अलावा जावेद मियांदाद को आउट किया था.

गुस लोगी का करियर

Gus Logie Gus Logie

गुस लोगी एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और बेहतरीन फिल्डर थे. 1981 से 1993 के बीच गुस लोगी ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टेस्ट में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2470 और 158 वनडे में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 2809 रन बनाए. टेस्ट 57 और वनडे में 61 कैच उनके नाम दर्ज हैं. गुस लोगी संन्यास के बाद कोचिंग में सक्रिय हैं. वेस्टइंडीज ने 2004 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी इन्ही के नेतृत्व में जीता था.

Cricket: लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स भी

Viv Richards Viv Richards

बिना रन बनाए और विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों में विवियन रिचर्ड्स का नाम भी शामिल है. 1989 में भारत के खिलाफ हुए मैच में विवियन रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी नहीं की थी और 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्हें विकेट भी नहीं मिले थे लेकिन उन्होंने दिलीप वेंगसरकर, रमन लांबा और मनोज प्रभाकर के कैच पकड़े थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें- “मुझे कोई शर्म नहीं है…”, वनडे में अपने बुरे प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं!

cricket Viv Richards