CSK vs MI,आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में एमएस धोनी और रोहित शर्मा आमने सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि चेन्नई के खिलाफ हिटमैन किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते है
ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा कोई बदलाव
चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. ओपनिंग मे जोड़ी में को बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है. दोनों खिलाड़ी धुआंधार पारी शरूआत करने के लिए जाने जाते हैं. ईशान अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी.जबकि रोहित शर्मा को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा था. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी माही की टीम के खिलाफ कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
अब बात मध्य क्रम की करते हैं तो मुंबई की टीम मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूत नजर आ रही है. क्योंकि कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, और सूर्यकुमार जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. जोकि अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अभी तक खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जबकि कुछ मौको पर टिम डेविड और नेहल वढेरा ने भी छोटी विनिंग पारी खेलकर गहरी छाप छोड़ी है. इसके अलावा 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार फॉर्म में लौट चुके हैं उन्होंने पंजाब के खिलाफ 31 गेदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसकी वजह से मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
CSK vs MI ये खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
इस टीम के पास टिम डेविड और नेहल वढेरा जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद है जो अंत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच का तख्ता पलट कर देते हैं. नेहल वढेरा ने इस सीजन में पॉवर का अहसास कराया है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार रात बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 गेंद में 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का भी मारा था जिन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. दूसरी तरफ लंबी कद काठी के टीम डेविड है जों मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं.
कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग यूनिट
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती कुछ मुकाबले खराबव गेंदबाजी की वजह से हारे है. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूगी में इस टीम की बॉलिंग कमजोर कड़ी के रूप में उबरकर सामने आईं है. जोफ्रा आर्चर की वापसी जरूर हुई है. लेकिन वह इंजरी के बाद उस लय में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ आर्चर ने 4 ओवरों में 56 रन लुटाए और कोई विकेट उनके खाते में नहीं जुड़ा. जबकि पीयूष चावला ने कुमार कार्तिकेय कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है. वहीं इस मुकाबले में आकाश मधवाल से उम्मीदें की जा सकती है.
मुंबई की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान.