OMG! 90 के दशक में फोन पर एक अंजन लड़की को अपना दिल दे बैठे थे शाहिद अफरीदी, रोचक थी प्रेम कहानी

Published - 05 May 2019, 10:56 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान से रोजाना ही नयी नयी ख़बरें आती रहती है. वही जब खिलाड़ी मैदान से बाहर हो तब भी किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहतें हैं. जी हाँ हम बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की कर रहें हैं. शाहिद अफरीदी आजकल अपने एक किताब 'गेम चेंजर' के कारण सुर्ख़ियों में हैं.

इस किताब में शहीद अफरीदी ने क्रिकेट से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस बीच शाहिद अफरीदी ने एक राज पर से पर्दा उठाया है. दरअसल शादी से पहले शाहिद अफरीदी को एक लड़की से प्यार हुआ था.

लड़की को देख उड़ गये थे अफरीदी के होश

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने अपनी इस किताब में अपने जीवन से जुड़े कई बातों को सामने लाया है. अफरीदी ने खुलासा किया है कि वे एक बार फोन पर मीठी आवाज में फंस गए थे. उन्होंने बताया,

"शादी से पहले एक 'लड़की' रोजाना मुझसे फोन पर बात किया करती. उसकी आवाज बहुत मीठी थी और हमने बाद में मिलने का फैसला किया. मैंने उसे अपने घर बुलाया. घर आने पर उसने घंटी बजाई जब मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि सामने एक नौजवान लड़का कुछ गुलाब लिए हुए खड़ा है. मुझे उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसने मुझसे कहा कि वह वही 'लड़की' है जिससे वे कई महीनों से बात कर रहे थे."

इस वजह से टेस्ट क्रिकेट से अफरीदी ने लिया था संन्यास

स्‍पॉट फिक्सिंग मामला अगस्त 2010 में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे पर सामने आया जब तत्कालीन कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि उन्हें 2010 के स्‍पॉट फिक्सिंग कांड की जानकारी हो गई थी.

उन्‍होंने अपनी किताब 'गेमचेंजर' में लिखा है कि साथी खिलाड़ियों और सटोरिये के बीच भेजे गए मैसेज के बारे में उन्‍हें पता चल गया था. लेकिन तत्कालीन कोच वकार यूनिस ने सबूत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की. शाहिद अफरीदी ने साथी क्रिकेटरों की संदिग्‍ध हरकतों की जानकारी टीम मैनेजर को भी दी थी. अफरीदी का दावा है कि इसी वजह से उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था.

शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर लगाया आरोप

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी कई बार मैदान पर एक दुसरे से बहस करते दिख चुके हैं. शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'गेम चेंजर' में लिखा है कि गंभीर नेगेटिव खिलाड़ी थे. उन्‍होंने लिखा,

"गंभीर ऐसा व्‍यवहार करते मानो वह डॉन ब्रेडमैन और जेम्‍स बॉन्‍ड का मिश्रण हैं. कराची में हम ऐसे लोगों को सड़ि‍यल बुलाते हैं. सीधी बात है मुझे खुश, सकारात्‍मक लोग पसंद हैं. फिर फर्क नहीं पड़ता कि वह गुस्‍सैल है या प्रतिस्‍पर्धी लेकिन आप पॉजीटिव होने चाहिए और गंभीर वैसे खिलाड़ी नहीं थे."

2007 में कानपुर वनडे के दौरान अफरीदी और गंभीर के बीच काफी बहस हुई थी. अंपायर इयन गूल्‍ड ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया था. इसके बाद में मैच रैफरी 'रोशन महानामा' ने अफरीदी पर मैच फीसदी का 95 और गंभीर पर 65 फीसदी जुर्माना लगाया था.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

Tagged:

शाहिद अफरीदी गौतम गंभीर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.